जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी ने बताया कि भभुआ प्रखंड की मोकरी पंचायत में आज जो अपनापन, समर्थन और आशीर्वाद मिला, वह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। एक-एक घर जाकर जब मैंने आपसे संवाद किया, तो हर दरवाज़े पर स्नेह और विश्वास की झलक मिली। आपके खुले दिल से स्वागत और समर्थन ने यह सिद्ध कर दिया कि इस बार बदलाव सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि एक साझा संकल्प है।हर घर से मिला आशीर्वाद, हर दिल से जुड़ी उम्मीदें मोकरी के भाइयों ने जिस गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया, वह मेरे लिए सम्मान की बात है।
बताया कि यह सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा नहीं, यह एक भावनात्मक जुड़ाव है – गाँव के हर व्यक्ति से, हर परिवार से। आपके सम्मान के लिए आजीवन समर्पित रहूँगा आपका विश्वास मेरी ताकत है। मैं वादा करता हूँ कि आपके सम्मान, आपके अधिकार और आपके विकास के लिए हमेशा खड़ा रहूँगा। यह बदलाव सिर्फ नेतृत्व का नहीं, यह सोच का है। एक ऐसी सोच जो हर व्यक्ति को साथ लेकर चले। मोकरी पंचायत अब बदलाव की राह पर अब समय है कि हम मिलकर अपने गाँव को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और सम्मान यही हमारे संकल्प हैं। और इस संकल्प में आप सबका साथ ही मेरी सबसे बड़ी जीत है।