भभुआ प्रखंड क़े बहुअन गाँव मे शोक संवेदना व्यक्त करने पहुचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल मौके पर उन्होंने बताया कि राम अवतार उम्र 41 वर्ष पिता स्व. सरयू राम की बीते दिन आंध्र प्रदेश मे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे जिनकी अचानक मृत्यु हो गई शव एंबुलेंस से आंध्र प्रदेश से बहुअन गांव लाया गया आज गांव पहुंचकर शोकाकुल परिवार परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया.