जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी ने कहा कि कोई बारिश मेरे हौसले को नहीं रोक सकती. मैं दिल से धन्यवाद करता हूँ मिव पंचायत का, जिन्होंने मुझे ऐसा अपार मान, सम्मान और समर्थन दिया जो शब्दों से परे है।
बारिश लगातार होती रही, लेकिन लोग भीगते हुए भी मैदान में डटे रहे। उनका जोश, उनकी निष्ठा और उनका प्यार मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
विकास जी ने कहा कि इस प्यार और समर्थन को मैं जीवन भर नहीं भूल सकता। मेरे भाइयों और बहनों, यही वही मिव पंचायत है जिसने जिला परिषद चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने में सबसे निर्णायक भूमिका निभाई थी। आज वही जज़्बा, वही एकता फिर से देखने को मिला। आप सबके भरोसे और साथ से इस बार भी एकतरफा जीत तय है। आप सभी का स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद बना रहे यही मेरी ताक़त है।