बच्चों ने एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिप सदस्य विकास सिंह जी ने इस बात की निंदा करते हुए कार्रवाई का मांग किए. मशाल प्रतियोगिता खेल के बाद बच्चों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा दर्जनों बच्चे- बच्चियां घायल भभुआ सदर अस्पताल में चल रहा है ईलाज,शिक्षा विभाग का बड़ी लापरवाही सामने आई जिला शिक्षा पदाधिकारी बोले मामले की जांच कर करेंगे कार्रवाई, भभुआ थाने में दिया गया आवेदन,मामला था कि बिहार शिक्षा विभाग के मशाल खेल प्रतियोगिता में कबड्डी खेल दुर्गावती और रामपुर प्रखण्ड के बीच अंडर 16 कबड्डी चल रहा था जिसमें दुर्गावती प्रखण्ड के तरफ से खेल के दौरान जान बूझ कर चोटिल किया जा रहा था उसके बाद भी रेफरी ने अनसुनी किया.
जब दुर्गावती प्रखण्ड के बच्चे खेल हार गए तो खेल के बाद रामपुर के बच्चे अपने विभाग के आवास पर जाने लगे तो वन विभाग के पास दुर्गावती के बच्चे और बाहरी बच्चों को दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू की जिससे भगदड़ मच गया जिसमें दर्जनों बच्चे घायल हो गए,सभी का ईलाज भभुआ सदर अस्पताल में कराया गया,वही जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने बताया कि मामले का जाँच होगा विभाग से जिसकी लापरवाही सामने आयेगी उसपर कार्रवाई होगी, वहीं घायल बच्चों को देखने पहुंचे भभुआ जिला परिषद सदस्य सह बसपा बिहार महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि, मशाल जुलूस खेल प्रतियोगिता के बाद बच्चों को पीटा गया है जिसका मैं निंदा करता हूं, क्योंकि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, इसलिए मैं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई किया.