जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी ने कुड़ासन पंचायत के सभी सम्माननीय भाइयों को धन्यवाद करते हुए कहा कि जिन्होंने मुझे जो अपार स्नेह, मान-सम्मान और आत्मीयता दी, वह मेरे जीवन की सबसे अनमोल स्मृतियों में सदा के लिए अंकित हो गई है। आप सभी का जोश, अपनापन और आत्मीय स्वागत मेरे दिल को छू गया। यह सिर्फ एक स्वागत नहीं था, बल्कि एक ऐसा अनुभव था जिसने मेरे हृदय को गर्व और कृतज्ञता से भर दिया।
आपके इस ऐतिहासिक स्वागत को मैं जीवन भर नहीं भूल पाऊँगा। यह पल मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है और मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर अपने क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे। एक बार फिर से आप सभी का हृदय से आभार और प्रणाम।
जय कुड़ासन पंचायत! जय जनशक्ति!