कैमूर जिला क़े कर्मचारी संघ द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया. धरना पर बैठे कर्मचारियों क़े समर्थन में भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल जी पहुंचे मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगे पूरी करें.
बता दे कि बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा 20 अगस्त से प्रस्तावित राज्य स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल को अचानक स्थगित कर दिए जाने से समाहरणालय सहरसा के लिपिक संवर्ग में गहरा असंतोष और रोष व्याप्त हो गया है.
लिपिकों के अनुसार सरकार के एक मंत्री के मौखिक व लिखित आश्वासन के आधार पर महासंघ के शीर्ष नेतृत्व ने हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया. कारण यह बताया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया, आपदा प्रबंधन और जनहित कार्यों को देखते हुए सरकार की व्यस्तता है. कर्मचारियों का कहना है कि यह पहली बार था जब 10 सूत्री मांगें, खासकर वर्ष 2000 के बाद नियुक्त लिपिकों की वेतन विसंगतियों और संवर्गीय संरचना में बदलाव को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया था.