जानकारी के मुताबिक, सर्वप्रथम सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने फ़ूल और माला पहनाकर, अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए, उनका स्वागत किया। इसके उपरांत उन्होंने इस धार्मिक अवसर पर गांव के तमाम बुजुर्गो, नौजवानों साथियों को सम्मानित करते हुए, उनसे गले मिलकर मैत्री मिलन किया। इसके बाद उन्होंने भंडारे में आयोजक समिति के साथ मिलकर बूंदी, कढ़ी, चावल का वितरण किया। वहीं इस दौरान भोज में सैकड़ों गांव के लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
बताते चलें कि इस दौरान सर्वेश अंबेडकर ने भंडारा भोज का महत्व बताते हुए, कहा की इस कार्यक्रम में हम सपा नेताओं ने निर्धन एवं गरीब लोगो और जरूरतमंदों को भोजन कराने हेतु इसका आयोजन किया है। वहीं भोजन कराने से शरीर और आत्मा दोनों को संतुष्टि मिलती है। इसलिए हमें अधिक से अधिक दान करना चाहिए। वहीं आयोजित कार्यक्रम के इस विशेष मौके पर सर्वेश अंबेडकर के साथ सपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हरिओम सिंह आर्य, अशोक अम्बेडकर, सपा पार्टी के अन्य नेता एवं गांव के तमाम सम्मानित लोग शामिल रहे।
नमस्कार, मैं सर्वेश अम्बेडकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.