युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार जी ने संपूर्ण क्रांति दिवस पर लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण जी को कोटिश: नमन अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने नव क्रांति के अग्रदूत श्री जेपी नारायण जी को नमन करते हुए कहा कि 20वीं सदी के महानतम नेता "भारत रत्न", "राष्ट्र भूषण", "रमन मैगसेसे", पुरस्कारों से सम्मानित, प्रेरणास्रोत, लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने पटना के गांधी मैदान में आज ही के दिन (5 जून 1974) संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया था और लाखों युवाओं को एक नये समाज की रचना का संकल्प दिलाया था।
गौरतलब है कि संपूर्ण क्रांति को लेकर लोकनायक श्री जेपी नारायण जी ने कहा था कि, "5 जून, 1974 की पटना के गांधी मैदान की विशाल सभा में बोलते हुए सहज ही मेरे मुँह से पहली बार सम्पूर्ण क्रांति शब्द निकल पड़े थे। उस दिन मैंने कहा था की यह आन्दोलन छात्र संघर्ष समिति की मात्र 10-12 मांगों की पूर्ति के लिये ही नहीं, यह सम्पूर्ण क्रांति की शुरुआत है। इसके उद्देश्य बहुत दूरगामी है। भारतीय लोकतंत्र को वास्तविकर्ण तथा सुदृढ़ बनाने, जनता का सच्चा राज कायम करना, समाज से अन्याय, शोषण आदि का अन्त करना, एक नैतिक, सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक क्रांति करना, नया बिहार बनाना और अन्ततोगत्वा नया भारत बनाना है।"