कानपुर स्थित कल्याणपुर विधानसभा के अशोक नगर क्षेत्र में आज कॉंग्रेस का जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान शहर कॉंग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट राजीव द्विवेदी ने स्थानीय निवासियों से उनकी परेशानियाँ जानी, जिस दौरान ज्ञात हुआ कि वार्ड में दूषित पेयजल, सीवर से होने वाले जलभराव, टूटी-फूटी सड़कों आदि सहित अनेकों समस्याएं हैं, जिस पर ना निगम प्रशासन कार्यवाही कर रहा है और ना ही जल संस्थान।
कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के उत्तरी वार्ड में आने वाली अशोक नगर बस्ती में आयोजित हुए इस जन शिकायत शिविर में जब एडवोकेट राजीव द्विवेदी ने जनता की शिकायतें सुनी, तो उनका हृदय भी द्रवित हो उठा। जनता ने बताया कि महामारी के इस दौर में उनके घरों में सीवर का गंदा पानी घुस रहा है, जिससे परिजनों का स्वास्थ्य दाव पर लगा हुआ है। लेकिन अधिकारी इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं करते हैं। समस्या को लेकर राजीव द्विवेदी ने जनता को आश्वासित करते हुए कहा कि वह घबराएं नहीं, जल्द ही जल संस्थान के महाप्रबंधक के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा और समस्त कॉंग्रेस परिवार कल्याणपुर विधानसभा की जनता के साथ खड़ा है।