कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड उत्तरी एवं नानकारी वार्ड के संयुक्त मोहल्लों में पूरे 5 साल विकास कार्य ना होने के कारण आज वहां के नागरिकों ने स्वयं ही आमरण अनशन शुरू कर दिया। इस अनशन की अगुवाई धीरज कुमार गुप्ता धीरु भैया ने की। स्थानीय निवासियों के इस प्रयास को संबल देने के क्रम में एडवोकेट राजीव द्विवेदी (समन्वयक - उ.प्र. कॉंग्रेस कमेटी (विधि विभाग) ने आज कार्यक्रम में पहुंचकर उनके आमरण अनशन को पूरा समर्थन दिया।
दरअसल स्थानीय समस्याओं की गंभीरता को लेकर कल्यानपुर विधानसभा में स्थानीय नागरिकों द्वारा अनशन किया जा रहा है। लंबे समय से इस क्षेत्र में पसरी समस्याओं पर प्रशासन मूकदर्शी बना हुआ है, इसी को लेकर एक दिसम्बर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जाएगा। इन समस्याग्रस्त क्षेत्रों में मुख्य रूप से अशोक नगर, कशयप नगर, गोवा गार्डन, मिर्जापुर, चंदेल नगर, जानकीपुरम, राधापुरम, माधवपुरम, देवीसहाय नगर, पुराना शिवली रोड, डीसीएफ भट्टा, कल्यानपुर खुर्द, कल्यानपुर कला, गायत्रीपुरम इत्यादि क्षेत्रों में सीवर लाइन की त्वरित मांग के लिए यह आमरण अनशन किया जा रहा है।