कानपुर विधानसभा के गीता नगर वार्ड सहित अन्य कईं स्थानों पर कॉंग्रेस का जन शिकायत निवारण शिविर जारी है। इस दौरान शहर कॉंग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट राजीव द्विवेदी ने विभिन्न वार्डों में जाकर जनता से उनकी परेशानियाँ जानी, जिस दौरान ज्ञात हुआ कि वार्ड में बहुत से बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और उनके कारण कभी भी जनता को जान-माल का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इस मामले को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता राजीव द्विवेदी ने कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (केस्को) के एमडी को पत्र लिखकर कई बार मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया, लेकिन विभाग की ओर से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं प्राप्त हुई। एडवोकेट राजीव द्विवेदी ने बताया कि केस्को को जनता की कोई भी फिक्र नहीं है, बिजली के खंभों की हालात इतनी बदतर है कि कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है लेकिन विभाग किसी अनहोनी के इंतजार में बैठा हुआ है और मामले से अवगत कराने के बाद भी उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है।