कांग्रेस ने पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर सांसद राहुल गांधी के फोन की कथित जासूसी की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग को लेकर गुरुवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही इस मुद्दे पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग की है। इसी क्रम में कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र के गोल चौराहे पर कल्याणपुर विधानसभा से जननेता एडवोकेट राजीव द्विवेदी के सहित बड़ी संख्या में कॉंग्रेस जनों ने एकत्रित होकर उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन किया व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला।
गौरतलब है कि कॉंग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का फोन टेप कर जासूसी कराने की बात सामने आने के बाद से कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और इसी को एलकर उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी शांतिपूर्ण विरोधप्रदर्शन कर रही है। इस मुद्दे पर अपने विचार रखते हुए कॉंग्रेस नेता एडवोकेट राजीव द्विवेदी ने इसे स्पष्ट रूप से निजता के अधिकार की अवमानना करार दिया, उन्होंने कहा सत्ता में आने का अर्थ किसी की निजता पर अतिक्रमण करना नहीं होता, इसके लिए सरकार को शर्म आनी चाहिए। लेकिन यह सरकार लोकतंत्र व संविधान की धज्जियां उड़ाने के साथ साथ अब लोगों की निजता पर भी हमला कर रही है, जो कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है। हम सभी कॉंग्रेस कार्यकर्ता इसके खिलाफ खड़े हैं।