राजाजीपुरम परिक्षेत्र के अंतर्गत सहादतगंज वार्ड के अंतर्गत आज नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह ने स्थानीय पार्षद मोनू कनौजिया के साथ मिलकर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था एवं विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने वार्ड के सरीपुरा, अशोक विहार, मानस विहार, कालापहाड़ झील और सावन मास में बुद्धेश्वर मंदिर पर लगने वाले मेले को लेकर सफाई व्यवस्था और व्याप्त अतिक्रमण को लेकर निरीक्षण किया।
पार्षद मोनू कनौजिया सहित नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने वार्ड के सरीपुरा और अशोक विहार इलाके की सफाई व्यवस्था, चोक पड़े नाले और नाले पर फैले अतिक्रमण के साथ साथ कालापहाड़ झील के आस पास का दौरा किया। उन्होंने इस मौके पर काला पहाड़ झील के पास पसरी गंदगी को देखकर कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही मानस विहार में प्लॉट में लगे कूड़े के ढेर को देखकर प्लॉट मालिक को सफाई करवाने और साथ ही प्लॉट मालिक को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।