जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी ने बताया कि रामपुर प्रखंड के जलालपुर पंचायत के कुल 16 गाँवों में घर-घर जाकर जनआशीर्वाद लिया। हर गाँव में लोगों की आँखों में उम्मीद थी, दिलों में बदलाव की पुकार थी। यह यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक पहल नहीं, बल्कि जन-जन से जुड़ने की एक भावनात्मक कोशिश थी।
हर गाँव में लोग इंतजार करते रहे, अपने द्वार पर स्वागत को तत्पर रहे। यह प्रेम, यह अपनापन, यह विश्वास… यही तो असली ताकत है। निश्चित ही यह बदलाव की शुरुआत है-एक ऐसा बदलाव जो प्रेम, जीवन और जन-फरियाद से प्रेरित है। मेरे क्रांतिकारी भाइयों और साथियों, यह जनसमर्थन हमें नई ऊर्जा देता है। अब समय है कि हम सब मिलकर जलालपुर पंचायत को एक नई दिशा दें-जहाँ हर गाँव में विकास की रौशनी पहुँचे, हर घर में खुशहाली हो।
चलो, मिलकर रचें एक नया इतिहास। बदलाव की बयार अब थमेगी नहीं।