Vikash Singh
  • होम
  • जानें
  • अपडेट
  • संपर्क
  • जन सुनवाई

हाथ छूटा तो साथ छूटा – 1978 की पश्चिम बंगाल बाढ़ से जुडें अनुभव

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • December-14-2018

1978 में पश्चिम बंगाल में भीषण बाढ़ आई थी, जिसके बहुत से रिकॉर्ड अभी तक कायम हैं। इस बाढ़ के बाद मुझे बर्धमान और नदिया जिले में स्कूलों की डिजाइन और सुपरविजन के काम से वहां जाना पड़ता था।

पहली बार जब बर्धमान गया तब मुझे नोतुनहाट प्रखंड केएक गांव में मुझे मेरे स्थानीय संपर्क वाले लोग ले गए।  गांव का नाम तो अब मुझे याद नहीं है, पर गांव लगभग खाली था और गांव में एक बुजुर्गवार मीर साहब मिले। मैं ने उनसे उनका हाल-चाल पूछा और बाढ़ के समय उनके तथा उनके परिवार पर क्या गुजरी यह जानना चाहा।

मीर साहब ने जो बताया वह कुछ इस तरह था..

इस घर में मेरा और बच्चों सहित लंबा/चौड़ा परिवार रहता था। बाढ़ का पानी जब बढ़ने लगा तब परिवार का मेरे ऊपर दबाव पड़ा कि सुरक्षा के ख्याल से कहीं निकल लेते हैं, जबकि मेरा कहना था कि मैंने ऐसी बहुत सी बाढ़ देखी है, थोड़ी देर में सारा पानी उतर जाएगा, कहीं जाने की जरूरत नहीं है। मगर पानी था कि बढ़ता ही चला जा रहा था। आखिरकार मेरे ऊपर परिवार का दबाव बढ़ा और बाकी लोगों ने घर छोड़ कर चले जाने का फैसला किया, मगर मैंने जिद नहीं छोड़ी और यहीं बना रहा।
पानी कमबख्त कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था। जब बढ़ता हुआ घुटने तक आ गया तब मुझे भी चिंता हुई कि अब जरूर कुछ गड़बड़ होने वाला है। सामने एक बेर का पेड़ था, जिसकी शाखें अंग्रेजी के Y के अक्षर की तरह थीं। मैं उस पर चढ़ गया और अपनी पीठ एक शाख पर टिकाई और दूसरी शाख पर अपने पैर टिका दिए।
पानी अभी भी बढ़ रहा था और उसी के साथ मेरी परेशानी भी बढ़ रही थी। कभी- कभी ख्याल आता था कि सब के साथ चला ही गया होता तो अच्छा था मगर अब सारे रास्ते बंद हो गए थे। मौत सामने खड़ी थी। इस बीच बाढ़ का पानी बेर के पेड़ की लटकती शाखों तक पहुंच चुका था और वह पानी के थपेड़ों के कारण इधर-उधर घूमने लगी थीं। उनके कांटे कभी मेरी पीठ, बांह और पैरों मे चुभने लगे थे। पानी में लगातार बने रहने के कारण खाल भी फूलने लगी थी। आप सोचिए कि मेरी क्या हालत हुई होगी? घर वाले मुझे बाढ़ में डूब कर मर गया मान चुके होंगे और वह किस हालत में होंगे, यह मैं सोच भी नहीं सकता था। रात होने को आई और मैं भूखा-प्यासा बेर के पेड़ पर कांटे चुभवा रहा था। सांपों का डर ऊपर से। कब तक इस तरह रहना पड़ेगा यह तय नहीं था। रात का आधा पहर ऐसे ही बीता।
इस बीच अचानक जिस शाख पर मेरी पीठ टिकी थी वह टूट गई और मैं पानी की धारा की दिशा में बह चला। बहते- बहते एक जगह बँसवारी में फंसा मगर वहाँ भी बांस का सहारा तो मिला, पर उसका दुख कम नहीं था। पानी का वेग बहुत था और वह बाँस को कई दिशाओं में ठेलता था और मैं उसी हिसाब से हर दिशा में पानी पर तैर रहा था।
जैसे-तैसे सुबह हुई उससे कुछ उम्मीद तो बंधी मगर दूर दूर तक कोई आदमी दिखाई नहीं पड़ता था। दोपहर बाद एक नाव दिखाई पड़ी तो जान में जान आई। खुशनसीबी मेरी थी कि नाव वाले ने भी मुझे देख लिया था तो पानी में से मुझे निकाल कर ले गए। बाढ़ के समय कभी परिवार का साथ मत छोड़िए। अगर उस समय हाथ छूटेगा तो जिंदगी भर के लिए साथ छूट सकता है।

मीर साहब बोलते जा रहे थे। उनका अपना दुख था, पर कभी-कभी उनके कहने के ढंग पर हँसी भी आती थी। अच्छा यही था कि उनका परिवार सलामत था और वह खुद भी ठीक-ठाक थे।

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Related Tags

कोसी बाढ़(3) कोसी नदी(19) 1978 बाढ़(3) बाढ़ अनुभव(3) पश्चिम बंगाल बाढ़(3) डॉ दिनेश कुमार मिश्रा(3)

More

विकाश सिंह-आप सभी राष्ट्रवासियों को  शिक्षक दिवस शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विकाश सिंह-आप सभी राष्ट्रवासियों को शिक्षक दिवस शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरःगुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः..!!किसी भी व्यक्ति के जीवन में गुरु का महत्त्व स...

विकाश सिंह-शुभ जन्माष्टमी  जन्माष्टमी  श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्यौहार सभी देशवासियों के जीवन में लाये शुभता

विकाश सिंह-शुभ जन्माष्टमी जन्माष्टमी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन त्यौहार सभी देशवासियों के जीवन में लाये शुभता

गीता में उपदेश सुनाया,धर्म युद्ध को धर्म बताया.कर्म तू कर मत रख फल की इच्छा,यह सन्देश तुम्हीं से पाया.अमर है गीता के बोल सारे,हे नाथ नारायण ...

विकाश सिंह-रक्षाबंधन  रक्षाबंधन  भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन आप सभी देशवासियों के जीवन में उल्लास का संचार करे

विकाश सिंह-रक्षाबंधन रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन आप सभी देशवासियों के जीवन में उल्लास का संचार करे

भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व है “रक्षाबंधन”, इसके अर्थ में ही छिपा हुआ है कि “रक्षा के लिए बंध जाना”. भाई-बहन के आपसी प्रेम और विश्व...

विकास सिंह - सफल रही आशीर्वाद यात्रा, जनता के स्नेह व समर्थन से बढ़ेंगे आगे

विकास सिंह - सफल रही आशीर्वाद यात्रा, जनता के स्नेह व समर्थन से बढ़ेंगे आगे

बिहार के जिला परिषद चुनाव भाग 3 के लिए युवा बसपा नेता विकास सिंह द्वारा की जा रही आशीर्वाद यात्रा पूरी तरह सफल रही। इस दौरान उन्होंने जिला प...

विकास सिंह - आकाशीय बिजली गिरने से जान गंवाने वाले लल्लन यादव को मुआवजा दिलाने की रखी मांग

विकास सिंह - आकाशीय बिजली गिरने से जान गंवाने वाले लल्लन यादव को मुआवजा दिलाने की रखी मांग

दुमदुम पंचायत के सारनपुर गांव में श्री लल्लन यादव की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने के कारण हो गई, वह मवेशी चराने के लिए खेतों में गए थे जब यह दु...

विकास सिंह - आशीर्वाद यात्रा के सोलहवें दिन दुमदुम गांव से मिला अपार जन समर्थन

विकास सिंह - आशीर्वाद यात्रा के सोलहवें दिन दुमदुम गांव से मिला अपार जन समर्थन

युवा जोश और जुनून के साथ भभुआ विधानसभा को विकास की ओर अग्रसर करने में संलग्न विकास सिंह भभुआ भाग 3 में होने जा रहे जिला परिषद चुनावों के लिए...

विकास सिंह - आशीर्वाद यात्रा का लगातार पंद्रहवां दिन, बेतरी पंचायत में लिया जनता का आशीर्वाद

विकास सिंह - आशीर्वाद यात्रा का लगातार पंद्रहवां दिन, बेतरी पंचायत में लिया जनता का आशीर्वाद

बिहार में होने जा रहे जिला परिषद चुनाव भाग 3 के लिए युवा बसपा नेता व प्रत्याशी विकास सिंह जनता का आशीष प्राप्त करने के क्रम में संलग्न हैं। ...

विकास सिंह - जिला परिषद चुनाव प्रत्याशी विकास सिंह ने जनता को दी स्वतंत्रता दिवस सहित आगामी सभी त्यौहारों की हार्दिक शुभकामनाएं

विकास सिंह - जिला परिषद चुनाव प्रत्याशी विकास सिंह ने जनता को दी स्वतंत्रता दिवस सहित आगामी सभी त्यौहारों की हार्दिक शुभकामनाएं

भभुआ विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रह चुके एवं युवा जोश प्रमुख व जिला परिषद चुनावों के प्रत्याशी विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने सभी भभुआवासियों...

विकास सिंह - मोकारी पंचायत के विभिन्न ग्रामों का किया दौरा, आशीर्वाद यात्रा में जनता से लिया आशीष

विकास सिंह - मोकारी पंचायत के विभिन्न ग्रामों का किया दौरा, आशीर्वाद यात्रा में जनता से लिया आशीष

बहुजन समाज पार्टी की ओऱ से जिला परिषद चुनाव भाग-3 को लेकर तैयारियां और तेज कर दी गईं हैं. बिहार की भभुआ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले जा रह...

विकाश सिंह-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं  स्वतंत्रता दिवस  आज़ादी का उत्सव आप सभी देशवासियों के जीवन में मंगल लाये

विकाश सिंह-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं स्वतंत्रता दिवस आज़ादी का उत्सव आप सभी देशवासियों के जीवन में मंगल लाये

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है.. जहां जाति-भाषा से बढ़कर बहती देश-प्रेम की धारा है.. निश्चल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा ह...

विकास सिंह - आशीर्वाद यात्रा के तेरहवें दिन दुमदुम पंचायत के विभिन्न ग्रामों में जनता के बीच जाकर किया जन संवाद

विकास सिंह - आशीर्वाद यात्रा के तेरहवें दिन दुमदुम पंचायत के विभिन्न ग्रामों में जनता के बीच जाकर किया जन संवाद

भभुआ विधानसभा से लोकप्रिय जनसेवक और युवा नेतृत्व की मिसाल विकास सिंह ने भभूआ विधानसभा क्षेत्र की दुमदुम पंचायत में आने वाले विभिन्न गांवों क...

विकास सिंह - मोकारी पंचायत में होगा आशीर्वाद यात्रा का चौदहवां दिन, आजादी के जश्न के साथ लेंगे जनता का आशीष

विकास सिंह - मोकारी पंचायत में होगा आशीर्वाद यात्रा का चौदहवां दिन, आजादी के जश्न के साथ लेंगे जनता का आशीष

बसपा युवा नेता विकास सिंह की आशीर्वाद यात्रा ने भी रफ्तार पकड़ ली है। भभुआ भाग 3 में होने जा रहे जिला परिषद चुनावों के लिए जनसम्पर्क अभियान क...

अधिक जानें..

© vikashsingh.in & Navpravartak.com Terms  Privacy