Vikash Singh
  • होम
  • जानें
  • अपडेट
  • संपर्क
  • जन सुनवाई

आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन - उच्च प्रबंधन के दमनकारी नीतियों का विरोध, संगठन की मांगें पूरी की जाए

  • By
  • Shivlal thakur
  • May-11-2020
अभिकर्ता साथियों,

कृपया ध्यान दें, ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंटस एसोसिएशन (एलाइए) संगठन ही नहीं बल्कि एक आंदोलन है. हम सभी उच्च प्रबंधन के दमनकारी नीतियों का विरोध करते हैं. क्यों प्रथम दिनांक (02/04/2020 Ref co/mktg/ ZD/ A/ 5/2020 Reg, covid 19 Advance All ERC Eligible for Renewal commission).

अभिकर्ता संगठन की डिमांड रिनवल कमीशन का 50%, 3 माह तक अनुदान के रूप में दिया जाए. 5 वर्ष अभिकरण का कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को साथ ही 5 वर्ष पूर्ण न करने वाले अभिकर्ताओं को एक विशेष पैकेज की व्यवस्था अनुदान के रुप मे की जाए. उच्च प्रबंधन को दिया गया है. 5 अभिकरण वर्ष पूर्ण करने वाले अभिकर्ताओं को ₹50000 ऋण के रूप में 15/04/2020 से 30/04/2020 एवं 15/05/2020 के बीच दो भागों में दिया गया. सर्कुलर में स्पष्ट उल्लिखित है कि अक्टूबर 2020 के बाद कटौती होगी एवं पूर्णतया ब्याज मुक्त होगा. उच्च प्रबंधन के कथनी और करनी में अंतर सर्कुलर दिनांक 04/04/2020 Ref co/ mktg/ zd/A/6/2020 Reg- Department of Recovery at Advance Due to covid-19 pandemic, जिसमें स्पष्ट लिखा गया है कि अग्रिम की कटौती 3 माह पश्चात की जाएगी. मार्च-अप्रैल मई के बाद 1 जून 2020 के कमीशन से यह दोहरी नीतियां क्यों, अग्रिम दिया गया 15/04/ 2020 से 15/05/2020 के बीच फिर इसकी गणना 03/2020 से क्यों साथ ही संगठन के पत्रांक 04/ 2020 दिनांक 16/04/2020 को श्रीमान अध्यक्ष महोदय भारतीय जीवन बीमा निगम से यह स्पष्ट जानकारी मांगी थी कि जब ब्याज मुक्त कोरोना अग्रिम है तो 01/06/2020 से सभी अग्रिम की कटौती नियमानुसार करने की पीछे आपकी मंशा क्या है?

सर्कुलर में इसका स्पष्ट उल्लेख क्यों नहीं किया गया कि कोविड-19 के अग्रिम पर 3 माह पश्चात भी कोई ब्याज नहीं लगेगा, ध्यान दें सर्कुलर दिनांक 27/04/2020Ref co/ mktg/ zd/ A/11/2020 Reconcession in eligibility criteria of club member ship यह पूरी तरह से प्रबंधन द्वारा दमनातमक प्रक्रिया के अंतर्गत लिया गया निर्णय है, जिसे संगठन सिरे से खारिज करता है साथ ही साथ पुनः अपने मांग पत्र दिनांक 27/03/ 2020 एवं स्मृति पत्र 16/04/2020 की मांगों को मान लेने का आग्रह प्रबंधन से करता है। अगर ऐसा नहीं तो प्रबंधन की नीति लाखों लाख रुपये का अपव्यय कर विलासिता की जिंदगी जीने वाले प्रबंधन एवं उनके सहयोगियों को चैन से नहीं रहने देगा.

संगठन साथियों ध्यान दें, हमारी मांगे उच्च प्रबंधन से इस प्रकार हैं:

(1)- कोरोना अग्रिम धनराशि को अनुदान घोषित किया जाए.

(2)- सदस्यता वर्ष 2019-20 की समस्त औपचारिकताओं को समाप्त करते हुए देय समस्त हितलाभों को जारी रखा जाए.

(3)- 5 अभिकरण वर्ष पूर्ण करने वाले अभिकर्ताओं को यथाशीघ्र स्थाई बोनस या वेतन घोषित किया जाए.

साथियों कोरोना महामारी से अति पीड़ित अभिकर्ता की वेदना कमीशन के आधार पर जीवन यापन करने वाले अभिकर्ता का नव व्यवसाय बंद, परिवर्तित कमीशन बंद, बीमा व्यवसाय की कार्यों को लेकर और अस्थिरता. देखें उच्च प्रबंधन की सोच हम सभी के हितों के रक्षार्थ कैसा प्रयास है अग्रिम कर्ज के रूप में ₹50000 जिस की कटौती 1 जून 2020 से आरंभ होगी. हिटलर शाही फरमान के तहत 2019-20 की क्लब सदस्यता की औपचारिकता को वर्ष 2020-21 के कल्ब सदस्यता के साथ न पूर्ण करने पर आपकी क्लब सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी तथा समस्त हितलाभों सहित सी एल आई ए भी समाप्त कर दिया जाएगा. क्या यह प्रबंधन की दमनकारी नीति परिलक्षित नहीं होती है. अगर हां तो इस दमन के खिलाफ हम सभी की इंकलाब जिंदाबाद की आवाज होगी.

हम इसे कभी मंजूर नहीं करेंगे, साथ ही संगठन की मांग को हम सभी प्रबंधन से मनवा कर रहेंगे. साथियों आपकी बीमा व्यवसाय के कारण ही तन, मन, धन, त्याग और तपस्या के कारण ही भारतीय जीवन बीमा निगम एशिया की सबसे बड़ी वित्तीय संस्था बनी है. समझें जब भी आप बीमा करके लाते हैं तो पेट्रोल आपका खर्च होता है समय आपका खर्च होता है व्यवसाय के लिए पॉलिसी धारकों को प्रोत्साहित करने हेतु अन्य प्रयास के अंदर किये गए समस्त खर्चे आपके होते हैं यानि आप का प्रथम वर्षीय कमीशन खत्म हो जाता है. उस व्यवसाय को करने के साथ ही जीवन यापन करने का संसाधन न्यूनतम परिवर्तित कमीशन आपका आधार होता है. अपने सहित अपने परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो जाता है. भविष्य अंधेरे में होता है कारण कि कभी भी दुर्घटना, गंभीर बीमारी, दैविक आपदा के कारण आपकी सारी जिम्मेदारी सड़क पर आ जाती है. संस्था उच्च प्रबंधन उस परिस्थितियों में भी आप से उम्मीद रखता हैं.

आप अपने एजेंसी के मानक एवं क्लब सदस्यता के मानक एवं सी एल आई ए का मानक पूरा नहीं करेंगे तो संस्था से बाहर का रास्ता प्रबंधन द्वारा दिखा दिया जाता है. क्या यह न्याय है? सोचें
(द्वितीय ) उच्च प्रबंधन से लगाए चतुर्थ कर्मचारी तक आपके किए गए व्यवसाय के आधार पर अपने लिए नीतियां बनाता है प्रबंधन लाभ के रूप में लेता है. वेतन, प्रोत्साहन बोनस व्यवसाय के नाम प्रमोशन, सीएल, पेट्रोल अलाउंस ,भाड़ा ,ग्रेजुएटी, लंच पैकेट, होम लोन, ग्रुप इंश्योरेंस, मेडिक्लेम, छुट्टियों का भुगतान, दुर्घटना हितलाभ, बीमारी, दैविक हितलाभ सहित मृतक आश्रित को एक स्थाई नौकरी. क्या यही न्याय है?

संगठन की मांग उच्च प्रबंधन हम सभी के लिए नीतियां भी वैसे ही बनाए जैसे एक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए बनाया है. हमें वह सारी सुविधाएं चाहिए जो एक वेतन भोगी कर्मचारी को मिलती है, जिससे कि हम सभी का जीवन भी सुरक्षित हो सके साथियों यह लड़ाई लगातार कई वर्षों से चल रही है. इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगातार लग रहे हैं इस आवाज को पूरे देश में स्थापित प्रबल तरीके से करनी है, जिससे कि प्रबंधन की नींद हराम हो सके और हमारी मांगे पूरी हो सके.

मेरे साथ बोलें,
इंकलाब जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद
एस एल ठाकुर
(राष्ट्रीय अध्यक्ष) ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन (पूरे देश में मात्र अभिकर्ताओं का एक विधि सम्मत संगठन, जो आप के हितों के रक्षार्थ निरंतर संघर्ष में है.)


याचना नहीं अब रण होगा, संग्राम बड़ा भीषण होगा.
निगम को सींचा खून से हमने, इसे नहीं हम मिटने देंगे.
बहुत सहा अपमान अभिकर्ता, अब नहीं हम रहने देंगे.
रोजी-रोटी, जॉब- सुरक्षा, यही मांग हमारा है.
प्रबंधन अब दे दो नहीं तो क्रांति ही सहारा है.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

कमेंट्स

  • Sanjay Kumar Tiwari
  • May 15, 2020, 9:55 a.m.

Jindabad

More

विकाश सिंह-हैप्पी होली  होली आपको एवं आपके परिवार को होली की रंगारंग शुभकामनाएं

विकाश सिंह-हैप्पी होली होली आपको एवं आपके परिवार को होली की रंगारंग शुभकामनाएं

खुशियों, उमंगों और नवउल्लास का प्रतीक होली आप सभी के जीवन में नवरंगों का संचार करे और प्रेम के इस त्यौहार से सभी देशवासियों का जीवन मंगलमय ह...

विकाश सिंह-महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव  शहीदी दिवस  के शहीदी दिवस पर शत शत नमन

विकाश सिंह-महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव शहीदी दिवस के शहीदी दिवस पर शत शत नमन

भारत माता के वीर सपूत जिन्होंने अपना सर्वस्व भारत की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर अपने प्राण दिए थे, स्वतंत्रता के लिए वतन पर कुर्बान होने ...

विकास सिंह - भभुआ विधानसभा में मजबूत जनाधार और गरीब जनता का स्नेह है वास्तविक पूंजी

विकास सिंह - भभुआ विधानसभा में मजबूत जनाधार और गरीब जनता का स्नेह है वास्तविक पूंजी

जिला परिषद चुनावों का बिगुल बज चुका है और भभुआ विधानसभा से जनता के लोकप्रिय युवा प्रत्याशी विकास सिंह भी अपनी उम्मीदवारी पेश कर चुके हैं। जन...

विकास सिंह - भभुआ पटेल चौक पर नए जिम के उद्घाटन समारोह में मित्रगणों के साथ की शिरकत

विकास सिंह - भभुआ पटेल चौक पर नए जिम के उद्घाटन समारोह में मित्रगणों के साथ की शिरकत

आजकल की भागदौड़ और तनाव से भरे जीवन में, जहां नई नई बीमारियां हमें परेशान करती रहती हैं, ऐसे में स्वास्थ्य को सही सलामत रखने के लिए एक्सर्साइ...

विकास सिंह -  दलितों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए संघर्षरत रहे मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर कोटिश नमन

विकास सिंह - दलितों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए संघर्षरत रहे मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर कोटिश नमन

15 मार्च को भारतीय राजनीति के अंतर्गत बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक और दलितों के मसीहा रहे महान समाज सुधारक कांशीराम जी का जन्मदिवस मनाया जा...

विकास सिंह - रामपुर प्रखंड स्थित फकीर विजय शंकर महाराज समाधि स्थल लेवाबांध पहाड़ी पर जनता को किया संबोधित

विकास सिंह - रामपुर प्रखंड स्थित फकीर विजय शंकर महाराज समाधि स्थल लेवाबांध पहाड़ी पर जनता को किया संबोधित

भभुआ विधानसभा भाग 3 से भावी जिला परिषद प्रत्याशी विकास सिंह ने हाल ही में रामपुर प्रखंड स्थित प्रसिद्ध फकीर विजय शंकर महाराज जी के समाधि स्थ...

विकाश सिंह-महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं  महाशिवरात्र‍ि  आइये जानते हैं..महाशिवरात्र‍ि पर उपवास का धार्मिक महत्व

विकाश सिंह-महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं महाशिवरात्र‍ि आइये जानते हैं..महाशिवरात्र‍ि पर उपवास का धार्मिक महत्व

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भवं भवानीसहितं नमामि।।अथार्त वह जो गौर वर्ण लिए हुए हैं, जो साक्षात्...

विकाश सिंह-नारी शक्ति को नमन  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

विकाश सिंह-नारी शक्ति को नमन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

प्रति वर्ष 8 मार्च को हम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हैं। इसके मूल में जाकर देखें तो पाएंगे कि कैसे महिलाओं ने अपने हितों के लिए लंबी लड़...

विकाश सिंह-महान योगी एवं परम ज्ञानी  संत रविदास जयंती  संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

विकाश सिंह-महान योगी एवं परम ज्ञानी संत रविदास जयंती संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

हिन्दू कैलंडर के अनुसार माघ महीने की पूर्णिमा तिथि को काशी जन्में संत रविदास ने जन जन को भेदभाव रहित जीवन जीने का संदेश दिया था। "मन चंगा तो...

विकाश सिंह-बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं  बसंत पंचमी   जानें बसंत पंचमी का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व

विकाश सिंह-बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं बसंत पंचमी जानें बसंत पंचमी का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व

प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को विद्या की देवी सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है, जिसे बसंत पंचमी के रूप में समस्त ...

विकास सिंह - आशीर्वाद यात्रा के तहत मोकरी और बेतरी ग्राम पंचायत में पहुंचे युवा नेता विकास सिंह

विकास सिंह - आशीर्वाद यात्रा के तहत मोकरी और बेतरी ग्राम पंचायत में पहुंचे युवा नेता विकास सिंह

युवा जोश और जुनून के साथ भभुआ विधानसभा को विकास कि ओर अग्रसर करने में संलग्न विकास सिंह भभुआ भाग 3 में होने जा रहे जिला परिषद चुनावों में भा...

विकास सिंह - जिला परिषद भभुआ भाग 3 चुनावों के लिए आशीर्वाद यात्रा की सारणी

विकास सिंह - जिला परिषद भभुआ भाग 3 चुनावों के लिए आशीर्वाद यात्रा की सारणी

भभुआ भाग 3 में होने जा रहे जिला परिषद चुनावों के लिए भावी प्रत्याशी जिला परिषद सह युवा नेता विकास सिंह ने जनसंपर्क अभियान की तैयारी कर ली है...

अधिक जानें..

© vikashsingh.in & Navpravartak.com Terms  Privacy