फ्रांस से आये राफेल लड़ाकू विमानों के आने से भारत की वायु सुरक्षा और अधिक मजबूत और पुख्ता हो गयी है. भारत में आये राफेल लड़ाकू विमानों से अब भारत अपनी नभ शक्ति पर गौरवान्वित होकर नया इतिहास रचेगा. वर्षों से देश को इसी क्षण की प्रतीक्षा थी, जो राफेल के आने से समाप्त हुयी. वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने राफेल का स्वागत वाटर गन सैल्यूट के जरिये किया, जो अपने आप में एक अद्भुत क्षण रहा.
मैं इस बड़ी उपलब्धि के लिए भारतीय सरकार को हार्दिक धन्यवाद देना चाहूंगा और साथ ही समस्त युवा जनता दल यूनाइटेड परिवार की ओर से सभी देशवासियों को भारतीय वायुसेना की इस सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं. गौरतलब है कि राफेल को विश्व का सबसे ताकतवर फाइटर जेट माना जाता है, इसकी मारक क्षमता इसे बाकी लड़ाकू विमानों से बेहद अलग बनाती है. भारतीय वायु सेना में पांच राफेल विमानों का आना हमारी सैन्य क्षमता को एक नयी वैश्विक गरिमा देगा.