भभुआ प्रखंड के मींव पंचायत के अंतर्गत शिवपुर मध्य विद्यालय में बिहार दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां उद्घाटनकर्ता के रूप में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल पहुंचे। मौके पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह पुत्र लल्लू पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार प्रदेश बंगाल से 1912 में अलग होकर एक स्वतंत्र राज्य बना। उसके बाद से लगातार बिहार विकास के रास्ते पर अग्रसर है। कार्यक्रम में विकास सिंह के साथ साथ भभुआ प्रखंड की प्रखंड शिक्षा अधिकारी मालती नगीना जी भी मौजूद रही।
बिहार दिवस के मौके पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, मौके पर जिला परिषद सदस्य ने बिहार वासियों को बधाई भी दी। छात्रों को बेहतर करने के लिए उन्होंने हौसला अफजाई भी की। मौके पर जिला परिषद सदस्य ने कहा कि जहां भी किसी प्रकार की अगर मदद होगी तो वह उसके लिए हमेशा खड़े रहेंगे क्योंकि छात्र ही देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि विद्यालय तथा विद्यालय में बनने वाले मध्यान्ह भोजन की योजना बेहतर होनी चाहिए, इसके लिए हमेशा जांच पड़ताल चलती रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर शिक्षकों को कोई समस्या है तो वह उनसे मिले उनके समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।