कैमूर क्षेत्र में खाद को लेकर धांधली जारी है, जहां साधारण किसान सुबह से लेकर रात तक घंटों खाद सेंटरों पर लाइन में खड़े होकर खाद लेने का इंतजार कर रहे हैं और फिर भी उन्हें समय पर खाद नहीं मिल पा रही है वहीं दूसरी ओर खाद की कालाबाजारी जारी है। इसी समस्या को लेकर कैमूर क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता सह जिला परिषद भाग 3 से प्रत्याशी विकास सिंह ने कैमूर से डीएम नवदीप शुक्ला से आग्रह किया।
उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि किसान लाइन में खड़े रहकर खाद के लिए दिन रात खड़े रहते हैं लेकिन कालाबाजारी करने वाले अधिक पैसा देकर खाद बड़ी मात्रा में खरीद लेते हैं। जिससे किसान गेंहू की बुआई के लिए पर्याप्त खाद नहीं खरीद पाते हैं। उन्होंने समस्या को सुलझाने के लिए डीएम से मांग करते हुए कहा कि खाद के सभी सेंटरों पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खाद का वितरण हो ताकि किसानों के साथ गलत नहीं हो और वह सुचारु रूप से खेती कर पाए।