भभुआ प्रखंड सोंनहन थाना अंतर्गत सेमरा गाँव के पास ओरा मोड़ पर सड़क दुर्घटना में गोडहन गाँव के किशोर की मृत्यु के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी, जिसके बाद मौके पर जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल पहुंचे और मामले को काबू में किया गया। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि भभुआ थाना क्षेत्र के गोड़हन गांव निवासी बिरेंद्र पासवान के 17 वर्षीय पुत्र अनुज पासवान की मृत्यु किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गई और एक दूसरे किशोर को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। वहीं घटना के बाद स्थानीय जनता एवं परिजनों ने आक्रोश होकर सड़क को लगभग 1 घंटे से अधिक तक जाम किए रखा।
सूचना पर पहुंचे विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने उनके परिजनों से मुलाकात की और प्रशासन से मदद दिलाने के लिए हरसंभव भरोसा दिलाया। जहां विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल और भभुआ बीडीओ के द्वारा मृतक के परिजनों को ₹23000 दिए गए हैं, वहीं परिजनों को आश्वासित करते हुए विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल द्वारा कहा गया कि सड़क दुर्घटना अधिनियम के तहत सरकार के द्वारा जो भी मुआवजा मिलता है, उसे दिलाने को लेकर भी पूरी तरह से प्रयास किया जाएगा। इसके बाद ही परिजनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम को हटाया गया और वाहनों का आना-जाना परिचालन शुरू हो पाया।
आगे नाराजगी जताते हुए विकास सिंह पटेल ने कहा कि इस घटना के बाद सीओ घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हुए थे। यह निंदनीय है ऐसे भी प्रखंड में कई घटनाएं होती है लेकिन सीओ द्वारा वहां नहीं पहुंचा जाता है। इसलिए सरकार से उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पदाधिकारियों को सख्त रहना चाहिए ताकि पीड़ित परिजनों को भी प्रशासन पर विश्वास रहे। अन्यथा जो जनता का सेवक नहीं है उसे यहां से तबादला कर देना चाहिए। घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, वहीं घटना में घायल दूसरे किशोर को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफ़र कर दिया गया है।