भगवानपुर प्रखंड के पीहरा गांव में अब बच्चे हंसी-खुशी के साथ, बिना किसी परवाह किए पढ़ाई कर पाएंगे, क्योंकि उनके लिए अन ऐसी अनोखी पाठशाला खुल गई है, जहां बच्चों पर ज्यादा मार्क्स लाने और उनके परिवारों पर मोटी फीस भरने का दबाव नहीं होगा। अब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी।
भगवानपुर प्रखंड के पीहरा गाँव में आज जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने इस नि:शुल्क पठशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर बताया कि नि:शुल्क सेवा सदन के डायरेक्टर रोहित पटेल के द्वारा भगवानपुर प्रखंड के पीहरा गाँव मे नि:शुल्क सेवा सदन ट्रस्ट के द्वारा इस नि:शुल्क पाठशाला की शुरूआत की गई है, जो निर्धन बच्चों की शिक्षा के लिए एक सार्थक पहल है।
उन्होंने पाठशाला की कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस विद्यालय को खोलने का एकमात्र उद्देश्य है कि आस पास के जितने भी गरीब एवं निर्धन बच्चे हैं, उन्हें शिक्षित कर उनका उज्वल भविष्य बनाया जाए, आर्थिक रूप से जितने कमजोर बच्चे हैं, वो सभी इस पाठशाला से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। जिसमें 9 शिक्षक उनको बेहतर शिक्षा देने का काम करेंगे। पाठशाला के बेहतर ढंग से चलने हेतु कई समाज सेवी व जनप्रतिनिधि आर्थिक रूप से भी सहयोग करेंगे। इस मौके पर विकास सिंह के साथ में सुनील गोंड, पवन कुमार, धर्मेन्द्र गोंड, ब्रजेश राम दीपक यादव सहित सैकड़ो ग्रामीणजन मौजूद रहे।