"शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो जितना पिएगा, उतना दहाड़ेगा", के विचार के साथ आगे बढ़ रहे भभुआ शहर में जिला परिषद सदस्य एवं कैमूर शिक्षा विभाग के अध्यक्ष विकास सिंह लगातार छात्रों की प्रगति और उन्नति के लिए काम कर रहे हैं और विभिन्न योजनाओं का लाभ भी छात्रों को दिला रहे हैं। इसी कड़ी में आज भभुआ शहर के पटेल चौक पर सक्सेस मंत्रा कोचिंग सेंटर के द्वारा सीटेट क्वालीफाई सभी छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया एवं पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने किया। मौके पर जिला परिषद ने बताया कि कैमूर जिला के सभी छात्रों को पुरस्कार के द्वारा आज सम्मानित किया गया है, छात्रों को सम्बोधन मे जिला परिषद विकास सिंह ने कहा कि आप आने वाले समय में आप सभी बिहार मे शिक्षक बनेगे, आप सभी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें, आप सभी से आशा है कि आप बच्चों को बेहतर शिक्षा देंगे, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो और बिहार का नाम रोशन हो और हमारा बिहार आगे बढे। विकास जी ने छात्रों के मनोबल को भी बढाया और कहा कि जहाँ हमारे सहयोग की आवश्यकता होगी, हम आपके साथ खड़े मिलेंगे। जिससे सीटेट क्वालीफाइड छात्र काफ़ी उत्साहित दिखे। मौके पर सक्सेस मंत्रा के डायरेक्टर राहुल सिंह, भानु सर, वेद सर, विकास सर, कुमार गौरव इत्यादि सहित बड़ी संख्या में छात्रगण उपस्थित रहे।