युवाओं को आगे लाने में विशेष योगदान दे रहे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने आज भभुआ प्रखंड के मिव गांव में अनमोल पशु आहार एवं मुर्गा दाना फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में क्षेत्र के तेज तर्रार युवा उद्यमी दिनेश कुशवाहा की सराहना की, जिन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही उद्यमी योजना का लाभ उठाते हुए शानदार प्रतिष्ठान की शुरुआत की।
विकास सिंह ने दिनेश कुशवाहा को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज आवश्यक है कि बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर बनते हुए स्वरोजगार को अपनाएं और उद्योग जगत में आगे आकर अपने सपनों को नई उड़ान दें। विकास सिंह ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए आज सरकार निरंतर पहल कर रही है, प्रदेश में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है, यहां कृषि आधारित उद्योगों की अनेकों संभावनाएं हैं, बस युवाओं को अपने लिए एक पहल करने की जरूरत है।