भभुआ के देनवा गाँव सिवाना मे स्थित ग्राम वरना प्रखंड के पिता ददन बिन्द के 22 वर्षीय पुत्र राम अवतार बिन्द की नदी मे डूब कर मौत हो गयी जो कि अपनी बहन के यहां 2 महीना से भभुआ प्रखंड के देनवा गाँव में रह रहा था. युवक की सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य भभुआ बसपा नेता विकास सिंह लल्लू पटेल मौके पर पहुंचे और आर्थिक सहयोग किया और कहा मैं सरकार से मुआवजा की मांग करता हूं इस दुख की घड़ी में मृतक के परिवार के साथ खड़ा हूं, और शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.

