राजाजीपुरम परिक्षेत्र में स्थित सीताराम परिवार के सौजन्य से संचालित पाठशाला का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इसके माध्यम से शहरी निर्धन परिवारों के प्राथमिक स्तर के बच्चों के बीच नि:शुल्क पठन-पाठन सामग्री जैसे कापी, पेंसिल, पुस्तक इत्यादि का वितरण किया गया। सभी बच्चे कमजोर वर्ग के व गरीब परिवारों से थे। इनमें से अधिकांश निकटवर्ती राजाजीपुरम बस्ती क्षेत्र के रहने वाले थे जिनके लिए अर्थाभाव के कारण प्रतिदिन स्कूल आ पाना संभव नहीं हो पाता है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद अनुराग मिश्रा, पार्षद शिवपाल सावरिया सहित अनेकों मान्य अतिथियों की मौजूदगी रही।
इस मौके पर पाठशाला के अध्यक्ष सनी साहू ने बताया कि जो बच्चे आर्थिक कारणों से विद्यालय नहीं जा पाते हैं। उन बच्चों को नि:शुल्क रूप से पाठशाला के माध्यम से शिक्षित किया जाएगा। साथ ही साफ सफाई, शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित हुए बस्ती क्षेत्र के गरीब परिवार के सदस्यों और छोटे बच्चों ने खुशी व्यक्त की। वहीं, पाठशाला के अध्यक्ष ने उन्हें समय समय पर सर्वांगीण विकास के लिए सहायता के प्रति आश्वस्त किया। वहीं पार्षद शिवपाल सावरिया ने जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए पाठशाला का शुभारंभ करने हेतु सीताराम परिवार के अध्यक्ष सनी साहू जी एवं उनकी पूरी टीम को साधुवाद दिया।