आज के भागदौड़ भरे समय में व्यक्ति किसी न किसी बीमारी या स्वास्थ्य समस्या से जूझता रहता है, इसी प्रकार की बीमारियों से इलाज के लिए आज राजाजीपुरम में आईपी डायग्नोस्टिक सेंटर का भव्य उद्घाटन एमएलसी श्री अविनाश सिंह चौहान के द्वारा किया गया। इस विशेष मौके पर मुख्य रूप स केन्द्रीय मंत्री माननीय कौशल किशोर जी का भी आगमन हुआ, जिन्होंने सेंटर के अंतर्गत विभिन्न आधुनिक मशीनों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पार्षद श्री शिवपाल सवारिया, जिला अध्यक्ष कानपुर भाजपा श्री अतुल सिंह जी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर एमएलसी श्री अविनाश सिंह चौहान ने कहा कि इस योगदान के लिए आईपी प्रशासन का दिल से शुक्रिया है। साथ ही इस डायग्नोसिस सेंटर के माध्यम से लोगों को विभिन्न चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी और भविष्य में भी इसका पूरा लाभ मिलता रहेगा, यह मेरी शुभकामना है।
उद्घाटन के अवसर पर पार्षद शिवपाल सवारिया ने जानकारी दी कि आज रोगों का इलाज समुचित रूप से करवाने के लिए लोगों को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है, जिसमें रोग के सही सही प्रकार का पता लगाना सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि आज के अत्याधुनिक दौर में आईपी डायग्नोस्टिक सेंटर अपने अत्याधुनिक तकनीक और नवीनतम मशीनरी के माध्यम से रोगों के प्रकार को समझने में अहम भूमिका निभाएगा।