192-क़ायमगंज विधानसभा उप्र के पूर्व राज्यमंत्री व प्रदेश सचिव सपा सर्वेश अम्बेडकर जी ने बताया कि माननीय अखिलेश यादव जी के आदेश पर आज 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मृतक परिवार के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की. तथा दुखी परिवार की हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया.
सपा नेता सर्वेश अम्बेडकर ने कहा कि भाजपा सरकार में दलित पिछड़ों की जान माल खतरे में पड़ गई है. सत्ता के इशारे पर पुलिस खुलेआम गुंडागर्दी कर जान लेने पर आमादा है. अवैध धन उगाही के लिए किसी को भी अकारण गिरफ्तार कर पिटाई करती है. ज्यादा चोट से मौत हो जाने पर सुसाइड में रिपोर्ट दर्ज करती है. इस अवसर पर सपा के पूर्व सांसद देवेंद्र सिंह यादव जी , माननीय नादिरा सुल्तान विधायक पटियाली, श्री विक्रम यादव जी जिलाध्यक्ष, देवेश शाक्य जी प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्र एटा, माननीय ज़ीनत खान पूर्व विधायक, माननीय रंजीत सुमन पूर्व विधायक, श्री सत्यवान शाक्य जी पूर्व प्रत्याशी अमांपुर विधानसभा श्री विनय शाक्य जी जिला महासचिव, श्री दिनेश शाक्य विधान सभा अध्यक्ष अमापुर, श्री अभय शाक्य सदस्य जिला पंचायत तथा सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों का जमावड़ा रहा.
नमस्कार, मैं सर्वेश अम्बेडकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.