जानकारी के अनुसार, उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में वोट देने की अपील की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सारे देश की निगाहें आज मैनपुरी में टिकी हुई हैं, अब हमें निर्णय लेना है कि भाजपा जैसी संविधान और दलित विरोधी सरकार को क्षेत्र में स्थान देना है अथवा सपा को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर जनता को जागरूक बनाना है।
बताते चले कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद बहू डिंपल यादव ने यहां से चुनाव लड़ा और वे सांसद चुनी गईं थी। यादव मतदाता बहुल इस इलाके में सपा की जीत होना निश्चित माना जाता है। वहीं लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी की सुरक्षित सीट मानी जाती है। मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के द्वारा पुनः इस चुनाव में डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है। इस विशेष मौके पर, सर्वेश अंबेडकर के साथ सपा पार्टी के अन्य नेतागण भी मौजूद रहे।
नमस्कार, मैं सर्वेश अम्बेडकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.