राष्ट्रीय कॉंग्रेस कमेटी की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के लखनऊ आगमन पर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं में बेहद जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला। एयरपोर्ट से लेकर पार्टी मुख्यालय तक लगभग 28 स्थानों पर कॉंग्रेसीजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी में प्रदेश समन्वयक सह कल्याणपुर विधानसभा से वरिष्ठ काँग्रेस नेता एडवोकेट राजीव द्विवेदी के द्वारा भी अपने सहयोगीगणों के साथ मिलकर कॉंग्रेस महासचिव का भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान लखनऊ काँग्रेस के सभी पदाधिकारी, न्याय पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष इत्यादि के द्वारा भी अपनी नेता का जोरदार व भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर यूपीसीसी बैठक का आयोजन भी बड़े स्तर पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कॉंग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित रहे। बैठक में श्रीमती गांधी द्वारा आने वाले चुनावों व महिला सुरक्षा के मुद्दों को लेकर गहन चर्चा की गई। उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं को बेहद अहम सुझाव दिए और बैठक के माध्यम से आने वाले समय में कॉंग्रेस के लक्ष्य को लेकर बहुत गहराई से विश्लेषण किया गया।
गौरतलब है कि श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ में तकरीबन डेढ़ वर्ष बाद आई, इससे पूर्व वह लोकसभा चुनाव से पहले दिसम्बर, 2019 में लखनऊ आई थीं। उनके इस दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और जोश देखने को मिला। श्रीमती प्रियंका गांधी ने भाजपा द्वारा प्रताड़ित की गई श्रीमती अनीता यादव के लखीमपुर आवास में उनसे मुलाकात की।