Vikash Singh
  • होम
  • जानें
  • अपडेट
  • संपर्क
  • जन सुनवाई

ईस्ट काली रिवर वाटरकीपर – सुधरेगी पूर्वी काली नदी की सेहत, केंद्र सरकार ने पारित किया 682 करोड़ का बजट

  • By
  • Raman Kant
  • February-20-2019
काली नदी के जीर्णोद्धार के लिए कुछ विकास कार्यों को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. इसके अलावा अंतवाड़ा में एक झील का निर्माण होगा. उद्गम स्थल पर खतौली केनाल से पानी छोड़ने की रूपरेखा पर कार्य चल रहा है. पूर्वी काली नदी संरक्षण को मनरेगा में भी शामिल किये जाने का प्रयास चल रहा है.

-    (रमन कांत त्यागी, रिवर एक्टिविस्ट एवं निदेशक..नीर फाउंडेशन)

वर्षों से प्रदूषण का दंश झेल रही पूर्वी काली नदी की बिगडती हालत को संवारने के लिए हाल ही में जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगापुनरुद्धार मंत्रालय ने कायाकल्प के लिए करीब 600 करोड़ का बजट निर्धारित किया है. नदी को नमामि गंगे अभियान में शामिल करते हुए डीपीआर तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन नदी में शुद्ध 200 मिलियन जल प्रवाहित किया जाएगा. जिससे नदी फिर जीवंत हो सकेगी.

हाल ही में नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (नमामि गंगे) की उच्चस्तरीय बैठक के अंतर्गत मुख्य अभियंता जीएस श्रीवास्तव, एमई केपी सिंह, इंजीनियर बलवीर सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर रमेश चंद्र राय सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों की सहभागीदारी में काली नदी को अविरल बनाने के प्रोजेक्ट पर प्रेजेंटेशन दी गयी. टीम के द्वारा लगभग 741 करोड़ 73 लाख की धनराशि प्रोजेक्ट के अंतर्गत रखी गयी. शहरों को नालों से भी मुक्ति दिलाई जाएगी, जिसमें प्राथमिक तौर पर नालों को सीवरलाइन से जोड़ा जाएगा, जिनके माध्यम से गैर-शोधित पानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स में जाएगा और उपचारण के बाद ही नदी में छोड़ा जाएगा.

मेरठ के तीन प्रमुख नालों ओडियन, आबू नाला-1 एवं आबू नाला-2 से लगभग 200 मिलियन लीटर अवजल काली नदी को प्रदूषित कर रहा है, फिलवक्त शहर में एकमात्र एसटीपी जाग्रति विहार एक्सटेंशन में स्थित है, जो 72 मिलियन लीटर प्रतिदिन शोधन के अनुसार बनाया गया है. हालाँकि यह अपनी क्षमता के अनुसार कार्य नहीं कर रहा है, जिसके चलते काली नदी में गैर-शोधित अवजल निरंतर प्रवाहित हो रहा है.

अंतवाडा गांव से उद्गमित होती है काली नदी  

काली नदी (पूर्व) का उद्गम मुजफ्फरनगर जिले की जानसठ तहसील के दौराला ब्लॉक के उत्तर में स्थित अंतवाड़ा गाँव से हुआ माना जाता है. हालाँकि कुछ स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि नदी की उत्पत्ति अंतवाड़ा गाँव के उत्तर में ऊँचाई पर स्थित चित्तोडा गाँव से होती है, जहां से नदी का उद्गम एक दुबली जलधारा के रूप में 1 किमी की दूरी पर माना गया है, परन्तु इसमें कभी पानी नहीं बहा है.

अध्ययन के समय भी यह जलधारा शुष्क पाई गयी थी. इस कारण अधिकांश स्थानीय लोग नदी के स्रोत और जन्मस्थान के रूप में अंतवाड़ा गांव को ही मानते हैं. यह नदी अपने उद्गमक्षेत्र से लगभग तीन सौ किमी की दूरी तय करती हुए गंगा में समाहित होती है. इसके प्रवाह क्षेत्र में मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, फरूखाबाद और कन्नौज प्रमुखत: आते हैं और कन्नौज के पास गंगा नदी में यह विलीन हो जाती है.

काली नदी के तट पर, लगभग 1200 गाँव, कई बड़े शहर और कस्बे हैं. जिनकी अधिकांश आबादी मुख्य रूप से कृषि और पशु पालन के लिए नदी के पानी का उपयोग करती है. अपने विशेष ज़िगज़ैग तरीके से बहाव के चलते इसे नागिन भी कहा जाता है और कन्नौज एवं बुलंदशहर के पास के इलाके के स्थानीय लोग इसे कालिंदी के नाम से भी जानते हैं.

औद्योगिक नालों के कारण रहा है काला इतिहास    

1. मुजफ्फरनगर में काली नदी -

मुजफ्फरनगर जिले की जानसड तहसील के अंतवाड़ा गांव में वन्य क्षेत्र से एक छोटी सी धारा के रूप में काली नदी उद्गमित होती है और लगभग 3 किलोमीटर तक स्वच्छ जल के रूप में बहती है. खतौली के रास्ते पर मीरापुर रोड स्थित खतौली चीनी मिल के काले, बदबूदार पानी को काली में प्रवेश का मार्ग मिल जाता है.

2. मेरठ में सर्वाधिक प्रदूषित काली -

प्रदूषित अवजल के साथ 10 किलोमीटर की यात्रा के बाद, यह मेरठ जिले में प्रवेश करती है. यह मेरठ जिले में नागली आश्रम के पास से गुजरती है. यहां पानी काफी गन्दा है और आगे चलने पर सूख भी जाता है.

सूखी नदी दौराला-लावाड़ रोड की ओर 10-15 कि.मी. तक पहुंच जाती है, जहां दौराला चीनी मिल, दौराला डिस्टलरी और केमिकल का नाला सूखी नदी में बहता है, जिससे सूखी नदी को काला बदबूदार जल प्रवाह मिलता है. पनवाड़ी, धंजू और देडवा गांवों को पार करते हुए, नदी मेरठ-मवाना रोड से आगे बढ़ती है, जहां सैनी, फिटकारी और राफेन पेपर मिलों के नालें नदी में बहते हैं.

मेरठ शहर में आगे बढ़ते हुए, नदी जयभीम नगर कॉलोनी से गुजरती है. जहां शहर के कचरे को ले जाने वाली पीएसी नाला नदी से मिलता है. इस सीवेज में दौराला केमिकल प्लांट और रंग फैक्ट्री के कचरे भी शामिल हैं.

नदी आगे बढ़कर 5 किलोमीटर तक अपशिष्ट की बड़ी मात्रा साथ में ले जाती है,  मवेशियों के शव और मेरठ नगर निगम के बुचडखानों की रक्तरंजित अपशिष्टता भी नदी में गिरा दी जाती है. नदी आध, कुधाला, कौल, भदोली और अटरारा गांवों से गुज़रती है और हापुड जिले में प्रवेश करने से पहले 20 किमी तक बहती है.

3. बुलंदशहर में नगर निगम का अपशिष्ट झेलती है काली -

फिर हापुड-गढ़ रोड से गुज़रने के बाद 30 किलोमीटर के बाद नदी बुलंदशहर जिले में प्रवेश करती है. यहां काली नदी गुलावठी के पास अकबरपुर गांव से प्रवेश करती है. बुलंदशहर में नगर पालिका का कूड़ा-करकट सीधे नदी के हवाले कर दिया जाता है, साथ ही शहरी क्षेत्र का मेडिकल वेस्ट एवं तकरीबन 30,000 किली सीवरेज लगभग 34 नालों के जरिये काली नदी में निस्तारित किया जाता है.

4. अलीगढ में बुचडखानों का नर्क किया जाता है काली के हवाले -

लगभग 50 किमी के बाद नदी अलीगढ़ जिले में प्रवेश करती है, जहां अलीगढ़ डिस्टिलरी और कसाई घरों का नारकीय कचरा नदी में फेंक दिया जाता है. अलीगढ़ से गुजरते समय कुछ स्थानों पर प्रदूषण का स्तर कम हो जाता है. इसके लिए पहला स्थान वह है, जहां नदी में हरदुआगंज भुदांसी से जल छोड़ा जाता है और दूसरा स्थान अलीगढ़ और कन्नौज के बीच, जहां यह पवित्र गंगा में मिलता है. इन स्थानों पर  कोई औद्योगिक अपशिष्ट नदी में नहीं डाला जाता है.  

अलीगढ़ से, यह कासगंज की तरफ बहती है. जिस पुल के नीचे से काली नदी बहती है, वह पुल 18 वीं शताब्दी में बनाया गया था और 200 मीटर लंबा है. कासगंज से, नदी एटा जिले में, वहां से फर्रुखाबाद तक और अंत में कन्नौज जिले में बहती है. कासगंज, फर्रुखाबाद और कन्नौज जिलों में, कोई भी उद्योग काली में अपने कचरे को डंप नहीं करता है और न ही शहर का सीवेज नदी में फेंका जाता है.

एटा के बाद, गुरसाईगंज टाउनशिप का सीवेज काली में डाला जाता है, किन्तु आगे चलकर नदी का पानी साफ़ हो जाता है. शहर के सीवेज को नदी में ले जाने और डंप करने के लिए कन्नौज शहर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक नाले का निर्माण किया जा रहा है.

नदी से कासगंज और कन्नौज के बीच की दूरी लगभग 150 किमी है. मुजफ्फरनगर से अलीगढ़ के बीच लंबाई की तुलना में नदी की यह लंबाई काफी साफ है, जब काली कन्नौज में गंगा में बहती है, तो गंगा और काली के पानी को अलग करना मुश्किल हो जाता है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गंगा की सहायक नदियों में बढ़ते प्रदूषण के विषय पर अध्ययन करते हुए काली नदी में गिरने वाले 23 प्रमुख नालों की जानकारी एकत्रित की, जिनसे काली नदी निरंतर प्रदूषित हो रही थी.

काली नदी प्रदूषण का किया गया सर्वेक्षण

काली नदी के संरक्षण में अहम योगदान अंकित कर रहे रमन त्यागी जी (निदेशक, नीर फाउंडेशन) के अनुसार डब्ल्यू डब्ल्यू एफ, नई दिल्ली के सहयोग से काली नदी का अप्रैल, 2015 से सम्पूर्ण सर्वेक्षण प्रारम्भ किया जा चुका है. इसके अंतर्गत संस्था द्वारा काली नदी उद्गम स्थल से लेकर गंगा में मिलने तक के दौरान नदी में कहां और किस प्रकार प्रदूषण फैलाया जा रहा है, इसका विस्तृत अध्ययन किया गया. इसके उपरांत नदी के आठ प्रवाह क्षेत्रों से नदी जल और भूजल के सैंपल एकत्रित किये गए, जिनका परीक्षण देहरादून स्थित पीपुल्स साइंस इंस्टिट्यूट की लैब में किया गया.

1. अध्ययन के अंतर्गत पहला नदी जल सैंपल खतौली-जानसठ मार्ग के पास जहां खतौली गन्ना मिल का अपशिष्ट नदी में गिराया जाता है, वहां से लिया गया. साथ ही समीप के अंतवाडा गांव से निजी हैंडपंप से भूजल सैंपल लिया गया.

2. नदी जल का दूसरा नमूना मेरठ जनपद के जलालपुर ग्राम से तथा यहीं के सरकारी हैंडपंप से लिया गया.

3. नेशनल हाईवे, हापुड़ जनपद से लालपुर गांव के पुल से तीसरा नदी जल सैंपल एवं लालपुर गांव के सरकारी हैंडपंप से भूमिगत जल के सैंपल लिए गए.

4. बुलंदशहर- शिकारपुर मार्ग के पास शिकारपुर पुल के नीचे से नदी जल का चौथा सैंपल तथा यही के रामपुर गांव से निजी हैंडपंप से भूजल सैंपल लिया गया.  

5. नदी जल का पांचवा सैंपल अलीगढ़ जनपद से अहमदपुरा गांव के पास से लिया गया तथा ग्राम कौड़ियागंज से निजी हैंडपंप के जल सैंपल लिए गए.

6. कासगंज के नदरई गांव से नदी जल का छठवां एवं इसी ग्राम की कांशीराम कॉलोनी के सरकारी हैंडपंप से भूमि जल का नमूना उठाया गया.

7. फर्रुखाबाद से कन्नौज मार्ग पर स्थित खुदाईगंज ग्राम से काली नदी का सैंपल तथा इसी ग्राम के निजी हैंडपंप से भूमि जल का सातवां सैंपल लिया गया.

8. परीक्षण के लिए अंतिम नदी जल सैंपल कन्नौज-हरदोई मार्ग पर मेहंदीगंज घाट से लिया गया तथा साथ ही गंगागंज गांव के सरकारी हैंडपंप से भूजल परीक्षण के लिए लिया गया.

परीक्षण में पाए गए भारी विषाक्त पदार्थ –

इन सैंपल्स में शोधकर्ताओं को भारी मात्रा में मेटल के साथ ही लेड व घुलनशील ठोस व आयरन मिला. राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के अनुसार, 

“मेटल मानव शरीर के लिए अत्याधिक हानिकारक होता है और यह कैंसर आदि गंभीर रोगों को भी जन्म देता है. ऐसे में ग्राउंडवाटर एवं नदी जल में व्यापक मात्रा में मेटल की उपस्थिति वास्तव में चिन्ता का सबब है.”

रिसर्च में पाए गए भूजल एवं नदी जल के नतीजे इस प्रकार रहे :

1. मुजफ्फरनगर, बुलन्दनगर और अलीगढ़ जिले के पानी में लेड की उपस्थित अत्याधिक मात्रा में देखने को मिली.

2. मुजफ्फरनगर के अंतवाडा गांव के हैंडपंप के पानी में 0.21 मिग्रा प्रति लीटर देखने को मिली, जो कि अनुमत्य सीमा से 21 गुना अधिक है.

3. इसी प्रकार बुलन्दशहर के रामपुरा गांव के हैंडपंप के पानी में लेड की मात्रा 0.35 मिली प्रतिलीटर पायी गई, जो कि अनुमत्य सीमा से 35 गुना अधिक है, वहीं इस गांव के ग्राउंडवाटर में टीडीएस की मात्रा 1760 मिग्रा पाई गयी, जबकि अनुमत्य सीमा 500 मिग्रा है.

4. हापुड़, मेरठ व कन्नौज जिलों के ग्राउंडवाटर में टीडीएस की मात्रा क्रमशः 828, 826 व 824 मिग्रा प्रति लीटर है.

5. निदेशक रमन त्यागी के अनुसार इसी प्रकार कई गांवों के ग्राउंडवाटर में आयरन की मात्रा भी अनुमत्य सीमा से कहीं ज्यादा है. बुलन्दशहर, अलीगढ़, कासगंज और कन्नौज के पांच गांवों के ग्राउंडवाटर में आयरन की मात्रा 0.50, 0.85, 0.54, 0.46, 0.32 मिग्रा प्रतिलीटर पायी गई.

6. वहीँ गांवों के नलों से पेयजल के स्थान अमोनिया, फ्लोराइड, सिल्वर, सलफाइड, लेड व आयरन जैसे हानिकारक तत्वों का प्रवाह होना ग्रामीणों के लिए घातक और जानलेवा बनता जा रहा है.

वास्तव में नदी किनारे बसे ग्रामों के लोग खतरनाक बीमारियों की चपेट में आकर जान गंवा रहे हैं, इन इलाकों में कैंसर, फेफड़ों के रोग, हृदय रोग, किडनी, पेट और विभिन्न संक्रामक रोगों से जूझ रहे हैं. इन भयंकर रोगों के चलते बहुत से ग्रामीण त्रस्त हैं. मुज्जफरनगर जनपद के अंतर्गत  विशेष रूप से रतनपुरी, मोरकुक्का, डाबल, समौली, भनवाड़ा आदि ग्राम अधिक प्रभावित हैं, जहाँ कैंसर जैसे गंभीर रोग के चलते बहुत से ग्रामीणों की मृत्यु हो चुकी है और जन-जीवन, वन्य जीवन इस प्रदूषण से बुरी तरह त्रस्त है.

नीर फाउंडेशन ने काली नदी संरक्षण की दिशा में की पहल

काली नदी संरक्षण की दिशा में पिछले 18-20 वर्षों से निरंतर विभिन्न संस्थाओं, पर्यावरणविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि के द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं. 2015 के बाद से ही शोध के बाद संगृहीत किये गए सैंपलों के आधार पर जल में प्रदूषण की पुष्टि होने के उपरांत से नीर फाउंडेशन के निदेशक रमन त्यागी इस विषय पर गंभीरता से कार्य कर रहे हैं.

नदी को लेकर जागरूकता अभियान की पहल करते हुए उन्होंने ग्रामवासियों से बातचीत कर समस्याओं की गहराई को जानने का प्रयास किया तथा पूर्वी काली के संरक्षण को लेकर निरंतर प्रयास भी किये. साथ ही वाटर कलेक्टिव संस्था के तत्वावधान में डाबल और मोरकुका ग्राम में वाटर फ़िल्टर भी ग्रामवासियों के मध्य बांटे गए थे. नीर फाउंडेशन द्वारा काली नदी प्रदूषण पर डाक्यूमेंट्री बनाकर डब्लूएचओ को भी भेजी जा चुकी है.

हाल ही में हुए “काली नदी सेवा” अभियान में भी जनभागीदारी देखी गयी थी और यदि इस तरह के अभियान प्रशासन और जनता की सहभागीदारी में चले तो अभी भी नदियों की दयनीय अवस्था में सुधार किया जा सकता है. नदी के बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब ग्रामवासी इस ओर गंभीर होने लगे हैं, उन्होंने स्थानीय प्रशासन से प्रदूषण को रोकने की मांग करते हुए प्रदूषण फैला रहे कारखानों पर सख्त कार्यवाही करने की भी बात रखी है.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Related Tags

east kali river waterkeeper(1) east kali river in meerut(1) ramankant tyagi(1) kali nadi sewa(1) govt passed 682 crores budget for east kali(1) east kali conservation(1)

More

विकास सिंह-डॉ. जाकिर हुसैन जी जयंती डॉ. जाकिर हुसैन जी जयंती  डॉ. जाकिर हुसैन जी पर उन्हें  शत शत नमन

विकास सिंह-डॉ. जाकिर हुसैन जी जयंती डॉ. जाकिर हुसैन जी जयंती डॉ. जाकिर हुसैन जी पर उन्हें शत शत नमन

भारत रत्न से सम्मानित , भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति डॉ ज़ाकिर हुसैन का जन्म 8 फरवरी, 1897 ई. में हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ | उच्च शिक्षा...

विकास सिंह-ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान  पुण्यतिथि  ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान  जी  पुण्यतिथि  ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान  पर उन्हें  विनम्र श्रद्धांजलि

विकास सिंह-ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान पुण्यतिथि ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान जी पुण्यतिथि ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

सीमाप्रांत और बलूचिस्तान के महान राजनेता, खुदाई खिदमतगार संगठन के संस्थापक खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म 1890 में पेशावर, पाकिस्तान में हुआ ...

विकास सिंह-बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं  बसंत पंचमी   जानें बसंत पंचमी का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व

विकास सिंह-बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं बसंत पंचमी जानें बसंत पंचमी का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व

प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को विद्या की देवी सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है, जिसे बसंत पंचमी के रूप में समस्त ...

विकास सिंह- कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

विकास सिंह- कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

भारतीय अमरीकी अन्तरिक्ष यात्री और अन्तरिक्ष शटल मिशन विशेषज्ञ कल्पना चावला 17 मार्च 1962 में भारत के करनाल, हरियाणा में जन्मी थी | अपने परि...

विकास सिंह- शहीद दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विकास सिंह- शहीद दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

भारत में शहीद दिवस हर साल 30 जनवरी व23 मार्च को मनाया जाता हैं। इस दिन को मनाने की एक ही वजह है, वो ये की हम सभी लोग अपने स्वतंत्रता सेनानिय...

विकास सिंह- अहिंसा के प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र नमन

विकास सिंह- अहिंसा के प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र नमन

निरंतर विकास जीवन का नियम है, और जो व्यक्ति खुद को सही दिखाने के लिए हमेशा अपनी रूढ़िवादिता को बरकरार रखने की कोशिश करता है वो खुद को गलत स्...

विकास सिंह- राजेंद्र सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

विकास सिंह- राजेंद्र सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

राजेंद्र सिंह का जन्म 29 जनवरी को हुआ था, वो बचपन से ही दिलेर थे। प्राइमरी की शिक्षा पूरी होने पर इन्हें डीएवी कॉलेज लाहौर में भेज दिया गया।...

विकास सिंह - जॉर्ज फ़र्नान्डिस जी पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

विकास सिंह - जॉर्ज फ़र्नान्डिस जी पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

जॉर्ज फ़र्नान्डिस एक भारतीय राजनेता थे। वे श्रमिक संगठन के भूतपूर्व नेता, तथा पत्रकार थे। वे भारत के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में ऱक्षा मंत्री,...

विकास सिंह- लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

विकास सिंह- लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

लाल, बाल, पाल त्रयी के मजबूत आधारभूत स्तंभ लाला लाजपत राय भारत के उन चुनिंदा स्वतंत्रता सेनानियों में आते हैं, जिन्होंने संघर्ष को भारत माता...

विकास सिंह - हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़े हैं विकास सिंह

विकास सिंह - हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़े हैं विकास सिंह

परिवर्तन जीवन का नियम है, जिसे न तो कोई टाल सकता है और न ही प्रकृति के नियमों में बदलाव किया जा सकता है। किंतु दु:ख के इन क्षणों में अपनों क...

विकास सिंह - प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कैमूर में जारी है व्यापक लूट, जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने उठाई आवाज

विकास सिंह - प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कैमूर में जारी है व्यापक लूट, जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने उठाई आवाज

बिहार के कैमूर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर बड़ी धांधली जारी है। जानकारी मिल रही है कि जिस योजना से जरूरतमंदों को लाभ मिलन चाह...

विकास सिंह- सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, भारतीय लोकतंत्र के महोत्सव गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

विकास सिंह- सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, भारतीय लोकतंत्र के महोत्सव गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

हमारा गणतंत्र दिवस भारत वर्ष के लिए स्वर्ण दिन माना जाता है, क्योंकि इस दिन हमारा भारत एक पूर्ण लोकतान्त्रिक गणराज्य बना था. इससे पूर्व हम आ...

विकास सिंह- राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विकास सिंह- राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतन्त्र में मतदान को लेकर कम होते र...

विकास सिंह- महान क्रांतिकारी व आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हार्दिक अभिनंदन

विकास सिंह- महान क्रांतिकारी व आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हार्दिक अभिनंदन

"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा देकर भारत की आजादी की भावना को नई शक्ति, नया प्राण और दिशा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनान...

विकास सिंह - जनसंपर्क अभियान रफ्तार पर, चुनावों में जीत के लिए जनता के प्रति जताया हार्दिक आभार

विकास सिंह - जनसंपर्क अभियान रफ्तार पर, चुनावों में जीत के लिए जनता के प्रति जताया हार्दिक आभार

आभार जन संपर्क अभियान को रफ्तार देते हुए नवनियुक्त जिला परिषद सदस्य कैमूर विकास सिंह ने आज जागेबरॉव पंचायत के बेलाढी, तरहनी, कुकुढी, डीहरमा ...

विकास सिंह- गुरु गोबिंद सिंह जयंती की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

विकास सिंह- गुरु गोबिंद सिंह जयंती की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

आज हम सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मना रहे हैं। आप सभी देशवासियों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती की लख लख बधाईयां। 22 दिसम्बर...

विकास सिंह - हार्दिक समर्थन के लिए धन्यवाद कैमूर, महुवत पंचायत क्षेत्र में आभार यात्रा का आयोजन

विकास सिंह - हार्दिक समर्थन के लिए धन्यवाद कैमूर, महुवत पंचायत क्षेत्र में आभार यात्रा का आयोजन

कैमूर जिला परिषद भाग 3 के चुनावों में शनदार विजय प्राप्त करने के बाद नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य एवं भावी विधायक विकास सिंह लगातार कैमूर की...

विकास सिंह- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

विकास सिंह- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

धर्म की रक्षा के लिए हर सुख का त्याग करने वाले उस अमर बलिदानी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कुठ अहम बाते जानते है। ...

विकास सिंह - जनप्रतिनिधि सम्मान कार्यक्रम में सोनहन थाना क्षेत्र पहुंचे नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य

विकास सिंह - जनप्रतिनिधि सम्मान कार्यक्रम में सोनहन थाना क्षेत्र पहुंचे नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य

कैमूर जिला परिषद से नवनिर्वाचित सदस्य सह युवा नेता विकास सिंह कल देर रात सोनहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीबी गाँव में मिवं बीडीसी श्री घुड़कन ...

विकास सिंह - मोकारी गांव में क्रिकेट मैच उद्घाटन समारोह में पहुंच युवा खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल

विकास सिंह - मोकारी गांव में क्रिकेट मैच उद्घाटन समारोह में पहुंच युवा खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल

मोकारी गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खिलाड़ियों का उत्साह व मनोबल बढ़ाने के लिए कैमूर जिले से जिला परिषद सदस्य एवं भावी वि...

विकास सिंह - "टीम विकास" का करेंगे गठन, जिले के हर प्रखंड में कैमूर के विकास के लिए कार्य करेंगे युवा

विकास सिंह - "टीम विकास" का करेंगे गठन, जिले के हर प्रखंड में कैमूर के विकास के लिए कार्य करेंगे युवा

नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य व भावी विधायक विकास सिंह ने अपने युवा साथियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने निर्णय लिया कि कैमूर जिले में पस...

विकाश सिंह- आप सभी को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

विकाश सिंह- आप सभी को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

मकर संक्रांति, जिसे देश भर में विभिन्न विभिन्न नामों के साथ मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में जहां इस दिन को मकर संक्रांति या खिचड़ी संक्रांति ...

विकाश सिंह- सभी राष्ट्रवासियों को लोहड़ी पर्व की बहुत बहुत बधाइयां

विकाश सिंह- सभी राष्ट्रवासियों को लोहड़ी पर्व की बहुत बहुत बधाइयां

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है लोहड़ी का त्यौहार, जिसे फसल कटाई के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।...

विकास सिंह - अपार स्नेह एवं समर्थन के लिए धन्यवाद कैमूर, विभिन्न ग्रामों में आभार यात्रा का आयोजन

विकास सिंह - अपार स्नेह एवं समर्थन के लिए धन्यवाद कैमूर, विभिन्न ग्रामों में आभार यात्रा का आयोजन

कैमूर जिला परिषद भाग 3 के चुनावों में शनदार विजय प्राप्त करने के बाद नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य एवं भावी विधायक विकास सिंह लगातार कैमूर की...

विकाश सिंह- महान चिंतक एवं दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

विकाश सिंह- महान चिंतक एवं दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

विकाश सिंह- लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि

विकाश सिंह- लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि

आज हम सभी देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. बेहद साधारण व्यक्तित्व वाले ल...

विकास सिंह - जनता की समस्याओं पर हुई सुनवाई, संबंधित अधिकारियों से भी हुई समस्या समाधान पर चर्चा

विकास सिंह - जनता की समस्याओं पर हुई सुनवाई, संबंधित अधिकारियों से भी हुई समस्या समाधान पर चर्चा

"जनता की समस्या, हमारी समस्या", की विचारधारा के साथ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के द्वारा आज अपने आवास स्थान पर जनता की समस्...

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड ब्लॉक पर शिक्षक संघ ने किया भव्य स्वागत

विकास सिंह - भभुआ प्रखंड ब्लॉक पर शिक्षक संघ ने किया भव्य स्वागत

भभुआ जिला परिषद भाग 3 के चुनावों में विजय प्राप्त करने के बाद नवनियुक्त जिला परिषद सदस्य विकास सिंह को चारों ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं मिल र...

विकाश सिंह- पुण्यतिथि भारतेंदु हरिश्चंद्र जी  पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

विकाश सिंह- पुण्यतिथि भारतेंदु हरिश्चंद्र जी पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

हिंदी साहित्य के आधुनिक काल के पुरोधा भारतेंदु हरिश्चंद्र की पुण्यतिथि 6 जनवरी को होती हैं। भारतेन्दु हरिश्चंद्र का जन्म 09 सितंबर, 1850 को...

विकाश सिंह-हैप्पी न्यू ईयर  नववर्ष आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

विकाश सिंह-हैप्पी न्यू ईयर नववर्ष आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

स्वागत! जीवन के नवल वर्ष आओ, नूतन-निर्माण लिये, इस महा जागरण के युग में जाग्रत जीवन अभिमान लिये~ (कवि सोहनलाल द्विवेदी)नया साल, नयी उम्मीदें...

विकाश सिंह-पी.वी. नरसिंह राव जी जयंती पी.वी. नरसिंह राव जी  जयंती पी.वी. नरसिंह राव जी पर उन्हें  शत शत नमन

विकाश सिंह-पी.वी. नरसिंह राव जी जयंती पी.वी. नरसिंह राव जी जयंती पी.वी. नरसिंह राव जी पर उन्हें शत शत नमन

देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रसिद्ध राजनेता श्री पीवी नरसिंहा राव की जयंती पर शत-शत नमन। श्री पीवी नरसिंहा राव, जो कि देश के 9वें प्रधानम...

विकाश सिंह-पुण्यतिथि  अरुण जेटली पुण्यतिथि  पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

विकाश सिंह-पुण्यतिथि अरुण जेटली पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

अरुण जेटली का जन्म 28 दिसम्बर 1952 को नई दिल्ली में हुआ| उन्होंने अपने विद्यालय की शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, नई दिल्ली से ली | उसके बाद उन...

विकाश सिंह-जनरल जोरावर सिंह जयंती जनरल जोरावर सिंह  जी जयंती  जनरल जोरावर सिंह पर उन्हें  शत शत नमन

विकाश सिंह-जनरल जोरावर सिंह जयंती जनरल जोरावर सिंह जी जयंती जनरल जोरावर सिंह पर उन्हें शत शत नमन

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित यू. आर. अनंतमूर्ति का जन्म 21 दिसम्बर को हुआ था। वे कन्नड़ भाषा के प्रसिध्द साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद थे।...

विकाश सिंह-बाबा आमटे जी जयंती बाबाआमटे जी जयंती बाबा आमटे जी पर उन्हें  शत शत नमन

विकाश सिंह-बाबा आमटे जी जयंती बाबाआमटे जी जयंती बाबा आमटे जी पर उन्हें शत शत नमन

समाजसेवी बाबा आमटे का जन्म 26 दिसम्बर 1914 को महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगनघाट शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम देविदास आमटे और उनकी मात...

विकाश सिंह-सरदार उधम सिंह जी जयंती सरदार उधम सिंह जी जयंती  सरदार उधम सिंह जी पर उन्हें  शत शत नमन

विकाश सिंह-सरदार उधम सिंह जी जयंती सरदार उधम सिंह जी जयंती सरदार उधम सिंह जी पर उन्हें शत शत नमन

जलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के गर्वनर जनरल को लंदन जाकर गोली मरने वाले सरदार उदम सिंह जी का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब प्रांत के सं...

विकाश सिंह- पुण्यतिथि ज्ञानी जैल सिंह जी  पुण्यतिथि  ज्ञानी जैल सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें  शत्-शत् नमन

विकाश सिंह- पुण्यतिथि ज्ञानी जैल सिंह जी पुण्यतिथि ज्ञानी जैल सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन

राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह का जन्म 5 मई 1916 में हुआ था। वो कोटकापुरा से 4 कि.मी दूर संधवान ग्राम में रहते थे। ...

विकाश सिंह-जयंती  मदन मोहन मालवीय जी जयंती  पर उन्हें  कोटि - कोटि नमन।

विकाश सिंह-जयंती मदन मोहन मालवीय जी जयंती पर उन्हें कोटि - कोटि नमन।

महामना मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसम्बर को हुआ था। वो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे, साथ ही इस युग के आदर्श पुरुष भी थे। वे भ...

विकाश सिंह-पुण्यतिथि  श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी जयंती    पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

विकाश सिंह-पुण्यतिथि श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

देश के पूरिव प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर को हुआ था। वो पहले तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। साथ ही स...

विकाश सिंह-चौधरी चरण सिंह जी जयंती चौधरी चरण सिंह जी  जयंती चौधरी चरण सिंह जी पर उन्हें  शत शत नमन

विकाश सिंह-चौधरी चरण सिंह जी जयंती चौधरी चरण सिंह जी जयंती चौधरी चरण सिंह जी पर उन्हें शत शत नमन

चौधरी चरण सिंह का ऐसा मानना था की देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों से होकर गुजरता हैं, उनका कहना था कि भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं ह...

विकाश सिंह-स्वामी श्रद्धानंद जी जयंती स्वामी श्रद्धानंद जी पुण्यतिथी स्वामी श्रद्धानंद जी  पर उन्हें  शत शत नमन

विकाश सिंह-स्वामी श्रद्धानंद जी जयंती स्वामी श्रद्धानंद जी पुण्यतिथी स्वामी श्रद्धानंद जी पर उन्हें शत शत नमन

स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती का जन्म 22 फरवरी, 1856 को हुआ था। वे भारत के शिक्षाविद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आर्यसमाज के सन्यासी थे। वे...

विकाश सिंह-श्रीनिवास रामानुजन  जी जयंती श्रीनिवास रामानुजन  जी जयंती श्रीनिवास रामानुजन जी   पर उन्हें  शत शत नमन

विकाश सिंह-श्रीनिवास रामानुजन जी जयंती श्रीनिवास रामानुजन जी जयंती श्रीनिवास रामानुजन जी पर उन्हें शत शत नमन

22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर महान मैथमेटिशियन श्रीनिवास अयंगर रामानुजन का जन्मदिन होता हैं। श्रीनिवास रामानुजन गणित विषय में ...

विकाश सिंह-यू. आर. अनंतमूर्ति जी  जयंती यू. आर. अनंतमूर्ति जी  जयंती यू. आर. अनंतमूर्ति जी  पर उन्हें  शत शत नमन

विकाश सिंह-यू. आर. अनंतमूर्ति जी जयंती यू. आर. अनंतमूर्ति जी जयंती यू. आर. अनंतमूर्ति जी पर उन्हें शत शत नमन

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित यू. आर. अनंतमूर्ति का जन्म 21 दिसम्बर को हुआ था। वे कन्नड़ भाषा के प्रसिध्द साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद थे।...

विकास सिंह - भभुआ जिला परिषद भाग 3 से विजयी हुए विकास सिंह, निर्वाची पदाधिकारी के सौंपा प्रमाण पत्र

विकास सिंह - भभुआ जिला परिषद भाग 3 से विजयी हुए विकास सिंह, निर्वाची पदाधिकारी के सौंपा प्रमाण पत्र

भभुआ जिला परिषद भाग 3 के चुनावों में प्रत्याशी के तौर पर खड़े युवा नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बड़ी जीत हासिल करते हुए 2680 वोटों से जि...

विकाश सिंह-राम प्रसाद बिस्मिल जी दिवस  राम प्रसाद बिस्मिल जी दिवस   राम प्रसाद बिस्मिल जी  पर उन्हें  शत शत नमन

विकाश सिंह-राम प्रसाद बिस्मिल जी दिवस राम प्रसाद बिस्मिल जी दिवस राम प्रसाद बिस्मिल जी पर उन्हें शत शत नमन

भारत मां के वीर सपूतो का जिक्र जब भी आता है, तब हम राम प्रसाद बिस्मिल का नाम जरूर लेते हैं। राम प्रसाद बिस्मिल न केवल एक महान क्रांतिकारी थे...

विकाश सिंह-अशफ़ाक़ उल्लाह खान जी  पुण्यतिथि  अशफाकुल्लाह खाँ  पुण्यतिथि  अशफ़ाक़ उल्लाह खान जी पर उन्हें  शत शत नमन

विकाश सिंह-अशफ़ाक़ उल्लाह खान जी पुण्यतिथि अशफाकुल्लाह खाँ पुण्यतिथि अशफ़ाक़ उल्लाह खान जी पर उन्हें शत शत नमन

"कस ली है कमर अब तो, कुछ करके दिखाएंगे, आज़ाद ही हो लेंगे, या सर ही कटा देंगे..!!"देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले शहीदों में अशफाक़ उल्ला ख...

विकाश सिंह- दिवस  रोशन सिंह जी  दिवस  पर उन्हें  शत शत नमन

विकाश सिंह- दिवस रोशन सिंह जी दिवस पर उन्हें शत शत नमन

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

विकाश सिंह-जयंती बाबा गुरु घासीदास  जी जयंती  पर उन्हें  शत शत नमन

विकाश सिंह-जयंती बाबा गुरु घासीदास जी जयंती पर उन्हें शत शत नमन

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

विकाश सिंह- दिवस  राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी जी  दिवस   पर उन्हें  शत शत नमन

विकाश सिंह- दिवस राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी जी दिवस पर उन्हें शत शत नमन

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

अधिक जानें..

© vikashsingh.in & Navpravartak.com Terms  Privacy