संक्षिप्त परिचय –
विनोद नदी उत्तर भारत की छोटी नदियों में से एक है. यह उत्तराखण्ड राज्य में प्रवाहित होती है. विनोद नदी एक पहाड़ी नदी है, जिसका उद्गम उत्तराखण्ड के कुमाऊं मण्डल के अंतर्गत आने वाली गढ़वाल की पर्वत श्रेणियों से होता है. यह एक सदानीरा नदी है, जो कि वर्षभर मध्यम गति के साथ बहती है. विनोद नदी रामगंगा नदी की प्रमुख सहायक नदियों में से एक है, जो कि गढ़वाल की पहाड़ियों से निकलकर अल्मोड़ा के निकट रामगंगा नदी में समाहित हो जाती है.
प्रवाह क्षेत्र –
अपने सीमित व संक्षिप्त सफ़र में विनोद नदी उत्तराखण्ड राज्य के अंतर्गत ही प्रवाहित होती है. यह नदी गढ़वाल की पहाड़ियों से उतरकर कुमाऊं मण्डल के अन्य क्षेत्रों में बहती हुई अल्मोड़ा में तीर्थस्थल वृद्धकेदार के समीप रामगंगा नदी से मिल जाती है. कहा जा सकता है कि वृद्धकेदार रामगंगा व विनोद नदी के संगम पर स्थित है. रामगंगा नदी उत्तर- प्रदेश में गंगा नदी में मिल जाती है.
प्रमुख तीर्थस्थल –
कई धार्मिक स्थलों से होकर गुजरने वाली विनोद नदी के तट पर बसा प्रमुख तीर्थस्थल हिन्दूओं का मान्यताप्राप्त मंदिर वृद्धकेदार है, जिसे बूढ़ाकेदार भी कहते हैं. मंदिर के प्रति लोगों की अपार आस्था है तथा इस मंदिर को केदारनाथ मंदिर की ही शाखा माना जाता है.