गंगा का डेल्टा, मानव-शरीर के पाँव की तरह है. मानव शरीर का पाँव चौड़ा और चिमटा होता है तथा इसमें ढ़ाल बहुत कम होता है. रक्त का संचार यहाँ धीमा होता है और रक्त का गुण भी बहुत अच्छा नहीं होता. समुद्र के साथ गंगा का संगम डेल्टा बनाता है और गंगा यहाँ पर चौड़ी हो जाती है. इसका ढ़ाल प्रायः समाप्त हो जाता है तथा जल का वेग कम हो जाता है. जल का गुण यहाँ बहुत अच्छा नहीं होता हैं. अंत में ऊँगलियों की भाँति विभिन्न धारा बनाते हुए गंगा अपने सारे गुणों को छोड़ते हुए समुद्र में समा जाती है. चित्र में गंगा का पाँव (गंगा डेल्टा) तथा मानव के पाँव को क्रमशः दर्शाया गया है.
गंगा और मानव-शरीर पर समय एवं स्थान के प्रभाव में समानता, अध्याय-3
माँ गर्भ से मानव का जन्म होता है. गर्भ में यह आवेष्टित द्रव्य के रूप में रहता है, उसी तरह हिमालय के गर्भ से गंगा का जन्म हुआ है और यह भी गर्भ में दबाव युक्त द्रव्य (जल) के रूप में विराजमान थी. मानव का एक जन्मदिन होता है, उसी तरह 'गंगा-दशहरा' गंगा का जन्म-दिन है, इसी दिन गंगा ने जन्म लिया था. इसका आकार छोटा था, पेट, हाथ आदि छोटे थे. उसने धीरे-धीरे बढ़ना आरम्भ किया और इसके सम्पूर्ण शरीर का निर्माण हुआ. यह जन्म-दिन आज भी मुख्यतः जून के माह में मनाया जाता है. नदी का आकार, चौड़ाई और गहराई कम रहती है. जन्म-दिन से जैसे एक बच्चा बढ़ने लगता है, उसी प्रकार गंगा भी फैलने लगती है, उसका वेग बढ़ने लगता है तथा जल में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ने लगती है. गंगा और मानव की यह अवस्था यह मांग करती है कि ये प्रदूषण रहित हों. [3.1]
The human is born from its mother's 'womb'. He remains as the charged liquid in the uterus. Similar to this, the Ganga has originated from the inside body of the Himalaya. She was the pressurized water inside the body. The human has a date of birth; similarly, the Ganga Dashahara is the birthday of the Ganga. The body of the Ganga was formed. This birthday is celebrated even at present. This generally, falls in the month of June.The size, width and depth of the river is small. From the birthday onwards the Ganga starts growing like a human baby.The growth slowly increases and the oxygen content in water starts increasing.This state of the Ganga and the human demand, that there must not be any inflow of pollutants.