संक्षिप्त परिचय –
दक्षिण भारत में प्रवाहित होने वाली पेन्नार नदी पूर्व की ओर बहने वाली प्रमुख प्रायद्वीपीय नदियों में से एक है. यह नदी मुख्यतः दक्षिण के कर्नाटक व आंध्र प्रदेश राज्य में प्रवाहित होती है. पेन्नार नदी का उद्गम दक्कन के पठार से होता है. नदी के उद्गम का मूलस्त्रोत कर्नाटक राज्य में स्थित नन्ददुर्ग नामक पहाड़ियों से माना जाता है. यह एक बरसाती नदी है, जो कि अपने सफ़र के अन्तिम पड़ाव में आंध्र प्रदेश पहुंच कर बंगाल की खाड़ी में विलीन हो जाती है.
प्रवाह क्षेत्र व सहायक नदियां –
पेन्नार नदी नन्ददुर्ग से लेकर बंगाल की खाड़ी तक की अपनी यात्रा में 597 कि.मी. का एक लम्बा सफ़र तय करती है. कर्नाटक के विभिन्न भूभागों को सिंचित करते हुए यह नदी आंध्र प्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश करती है, जहां कई जिलों में बहते हुए राज्य के नेल्लोर नामक स्थान पर यह नदी बंगाल की खाड़ी में समा जाती है.
वहीं पापाधनी व चित्रावती पेन्नार नदी की प्रमुख सहायक नदियां हैं, जो कि पेन्नार के सफ़र में इसकी जलधाराओं में समाहित हो जाती हैं. इस नदी से कई नहरों का निर्माण भी किया गया है, जो कि क्षेत्रीय स्तर पर सिंचाई के साधन के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं.