Vikash Singh
  • होम
  • जानें
  • अपडेट
  • संपर्क
  • जन सुनवाई

हिंडन नदी - हिंडन को प्रदूषण मुक्त करने के लिए एनजीटी ने शुरू किये प्रयास, पर्यावरण विशेषज्ञों ने जन सहभागिता को बताया अहम

  • By
  • Vikash Singh
  • March-17-2020
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने हिंडन नदी के साथ साथ काली नदी को भी स्वच्छ बनाने की कवायद शुरू की है. मेरठ में कमीश्नर के रूप में कार्य करते हुए डॉ प्रभात कुमार ने हिंडन नदी को निर्मल करने के लिए मुहिम शुरू की थी, जिसमें उनके साथ साथ मेरठ, सहारनपुर, बागपत सहित अन्य स्थानों से भी लोग जुड़े और नदी के लिए स्वच्छता अभियान चलाये थे. ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के अंतर्गत हिंडन नदी को साफ करने के लिए यह ‘हिंडन सेवा कार्यक्रम’ कमिश्नर डॉ प्रभात कुमार के नेतृत्व में चलाया गया था. उन्होंने काफी सक्रियता व सजगता से इस कार्यक्रम का संचालन किया और इसके अंतर्गत हिंडन व उसकी सभी सहायक नदियों को सम्मिलित किया गया था.

नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत यमुना की प्रमुख सहायक हिंडन नदी को भी शामिल किया गया है. हिंडन की अविरलता को बनाए रखने में बाधा उत्पन्न कर रहे कारखानों और नालों की पुष्टि कर उनपर रोक के आदेश राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा दिए गये थे. परन्तु आईआईटी रुड़की की जुलाई माह में जारी रिपोर्ट से यह साफ़ हुआ है कि आज भी मुज्जफरनगर के नालों से हिंडन नदी में भारी मात्रा में कैंसरकारक रसायन उडेला जा रहा है. वर्ष 2017 में हिंडन नदी में यह मात्रा 0.50 (सहारनपुर) मिलीग्राम प्रति लीटर थी और उसके बाद से यह लगातार घटते हुए शून्य हो गयी.

विगत वर्ष उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से मार्च, 2019 तक प्रदेश की सभी नदियों की जलीय गुणवत्ता से संबंधित रिपोर्ट जारी की गयी है, जिसमें मेरठ की काली नदी एवं हिंडन नदी में घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा शून्य बताई गयी है. मुख्यतः सहारनपुर जिले में शिवालिक पहाड़ियों के ढलान कालूवाला खोल से प्रवाहित होने वाली हिंडन नदी यमुना की प्रमुख सहायकों में से एक है और मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, बागपत, गाज़ियाबाद आदि जनपदों में बहते हुए बहुत से विषाक्त नाले हिंडन में गिराए जा रहे हैं.

यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में गंगा, वरुणा, काली, रामगंगा, सई, हिंडन, गोमती, सरयू, घाघरा, बेतवा, यमुना सहित अन्य कुछ नदिकाओं से भी आंकडें जुटाए गए हैं. इस रिपोर्ट के अंतर्गत जिन पैमानों पर नदी जल गुणवत्ता की जाँच की गयी, वें इस प्रकार हैं..

1. ऑक्सीजन डिमांड (डीओ)

2. बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीडीओ)

3. टोटल कोलीफोर्म

4. फीकल कोलीफोर्म

गंगा-यमुना के दोआब में सहारनपुर जनपद से प्रारम्भ होकर मुजफरनगर, शामली, मेरठ, बागपत व गाजियाबाद से होते हुए अंत में जब हिण्डन नदी गौतमबुद्धनगर जनपद के तिलवाड़ा गांव से पश्चिम व मोमनाथल गांव से पूर्व में यमुना में मलीन होती है तो इसमें बहते हुए काले रंग के बदबूदार पानी को देखकर कोई कह नहीं सकता है कि यह एक जीवित नदी है. सेटेलाइट मैपिंग व ब्रिटिश गजेटियर के आधार पर देखें तो हिण्डन का उद्गम मुजफराबाद जनपद में शिवालिक हिल्स बताया जाता है, हिण्डन नदी सहारनपुर जनपद से प्रारम्भ होकर गौतमबुद्धनगर जनपद में जाकर यमुना में समाहित हो जाती है. काली पश्चिम, कृष्णी, धमोला, पांवधोई, नागदेव, चाचाराव, सपोलिया, अंधाकुन्डी व स्रोती जैसी अन्य छोटी धाराएं मिलकर हिण्डन को नदी बनाती हैं. उद्गम से यमुना में समाहित होने तक हिण्डन की कुल लम्बाई करीब 355 किलोमीटर है.

हिण्डन व उसकी सहायक नदियों जैसे काली, कृष्णी आदि में बहते अत्यधिक प्रदूषित पानी के कारण नदी किनारे बसे गांव-कस्बों का भूजल भी जहरीला हो चुका है. सैंकड़ों गांवों में जल जनित गंभीर बीमारियां पनप रही हैं. सैंकड़ों लोग जनजनित जानलेवा बीमारियों के कारण असमय काल के मुंह में समा चुके हैं. कुछ किसान हिण्डन व उसकी सहायक नदियों में बहने वाले जहरीले पानी से जाने-अनजाने अपनी फसलों की सिंचाई भी करते हैं, जिस कारण से जहां उनके खेतों की कृषि मिट्टी में परसिसटेंट आर्गेनिक पाल्यूटेंटस जैसे तत्व पाए गए हैं वहीं उस मिट्टी में पैदा हुई सब्जियां व अन्य फसलों में भी कीटनाशकों के तत्व मिले हैं.

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेश के पश्चात् हिण्डन व उसकी सहायक नदियों के किनारे बसे गांवों से सैंकड़ों की संख्या में हैण्डपम्प उखाड़े जा चुके हैं. जिन नदियों के किनारे सभ्यताएं बसती थीं वहां भयंकर जल प्रदूषण की त्रासदी के कारण बस्तियां उजड़ने की कगार पर हैं. नदी में प्रदूषण का प्रतिशत इतना है कि नदी के पानी को छूना तो दूर उसके पास खड़ा होना भी दूभर हो चला है. बुजुर्गों के अनुसार जिस नदी के पानी की तली में पड़ा हुआ सिक्का दिखता था उस पानी को हाथ में लेने पर अब हाथ की रेखाएं भी नहीं दिखती हैं.

नदियों की निर्मलता और अविरलता बनाये रखने के लिए सरकार के साथ साथ समाज को भी जागरूक होना होगा. समाज आगे आये और मिलकर नदियों के उद्धार के लिए कार्य करे तो निश्चित ही बात बनेगी, यह मानना है नीर फाउंडेशन के निदेशक रमन कांत का, जिन्होंने काली नदी को उसके उद्गम स्थल पर ग्रामीणों के साथ मिलकर पुनर्जीवित किया है. साथ ही उन्होंने हिंडन की स्वच्छता को लेकर भी बहुत से प्रयास किये हैं.

इनके साथ साथ वरिष्ठ पर्यावरणविद अनिल जोशी और जल पुरुष राजेन्द्र सिंह ने भी कहा कि नदियों को जीवनदान देने के लिए जनसहभागिता की आवश्यकता है, आम जनता की मुहिम को जन आन्दोलन में तब्दील करना होगा, तभी नदियों के प्रति जन जन में अवचेतना आयेगी.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

विकाश सिंह-छठ पूजा की शुभकामनाएं  छठ पूजा  जानियें छठ पूजा से जुड़े वैज्ञानिक एवं सामाजिक महत्त्व

विकाश सिंह-छठ पूजा की शुभकामनाएं छठ पूजा जानियें छठ पूजा से जुड़े वैज्ञानिक एवं सामाजिक महत्त्व

दिवाली के छह दिन बाद आने वाला छठ पर्व मूल रूप से सूर्योपासना का पर्व है, जिसका आरंभ दिवाली के मात्र चार दिन बाद से ही हो जाता है. कार्तिक मा...

विकास सिंह - मिंव पंचायत के धर्मपुरा गांव में छत से गिर दो वर्षीय बच्चा, युवा नेता विकास सिंह ने दिलाया हरसंभव मदद का भरोसा

विकास सिंह - मिंव पंचायत के धर्मपुरा गांव में छत से गिर दो वर्षीय बच्चा, युवा नेता विकास सिंह ने दिलाया हरसंभव मदद का भरोसा

कैमूर जिले की मिंव पंचायत स्थित धर्मपुरा गाँव में एक बेहद दु:खद घटना सामने आई, जहां श्री चंद्रमा चौरसिया का दो वर्षीय पुत्र अभय कुमार खेलते ...

विकाश सिंह-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

विकाश सिंह-शुभ दीपावली दीपावली रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

“राम”...मात्र दो शब्दों और एक मात्रा के संयोजन से बना एक शब्द है, लेकिन इस छोटे से शब्द में सार्थक जीवन जीने का प्रत्येक सूत्र छिपा हुआ है. ...

विकाश सिंह-शुभ धनतेरस  धनतेरस सभी राष्ट्रवासियों को मंगलता के सूचक धनतेरस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

विकाश सिंह-शुभ धनतेरस धनतेरस सभी राष्ट्रवासियों को मंगलता के सूचक धनतेरस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपावली से दो दिन पहले से ही त्यौहारों की श्रृंखला शुरू हो जाती है. दिवाली के आगमन का श्री गणेश होता है धनतेरस से, यह पर्व धन और आरोग्य के द...

विकास सिंह - सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा के पास किए गए दीप प्रज्वलित

विकास सिंह - सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा के पास किए गए दीप प्रज्वलित

"सरदार वल्लभभाई पटेल ने समाज के लिए मार्गदर्शक का कार्य किया है। उनके द्वारा अनेकता में एकता का संदेश दिया गया, इतना ही नहीं पूरे खंड खंड भा...

विकाश सिंह-राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रतिपालक लौहपुरुष  सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती सरदार  वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सादर अभिनंदन

विकाश सिंह-राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रतिपालक लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सादर अभिनंदन

कोई भी देश तभी मजबूत हो सकता है, जब उसकी जड़ें मजबूत हों यानि उसकी एकता और अखंडता बनी रहे। हमारा देश 200 वर्षों तक गुलाम रहा, जिसका सबसे बाद...

विकाश सिंह-देश की प्रथम एवं एकमात्र महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी  इंदिरा गाँधी पुण्यतिथि  इंदिरा गाँधी जी की जयंती पर कोटिश: नमन

विकाश सिंह-देश की प्रथम एवं एकमात्र महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी इंदिरा गाँधी पुण्यतिथि इंदिरा गाँधी जी की जयंती पर कोटिश: नमन

देश की इकलौती महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है. आज ही के दिन 1984 में उनके अंगरक्षकों द्वारा गोली मारकर इंदिरा गांधी की हत...

विकास सिंह - जिला परिषद भभुआ भाग 3 में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विकास सिंह ने किया नामांकन

विकास सिंह - जिला परिषद भभुआ भाग 3 में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विकास सिंह ने किया नामांकन

कैमूर जिले में पंचायत चुनावों के दसवें चरण के अंतर्गत भभुआ प्रखंड क्षेत्र का नामांकन जोरों-शोरों से जारी है। जिसकी तीन सीटों के लिए अब तक कु...

विकाश सिंह-शुभ विजयदशमी  दशहरा  असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरे पर्व की शुभकामनाएं

विकाश सिंह-शुभ विजयदशमी दशहरा असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरे पर्व की शुभकामनाएं

देशभर में धूमधाम से मनाया जाने वाला दशहरा भारतीय संस्कृति के असीम गौरव, वीरता और पराक्रम की पराकाष्ठा का प्रतीक है. आश्विन शुक्ल दशमी को आने...

विकाश सिंह-नवरात्री के नौवें दिन की शुभकामनायें -  नवरात्री नवमी  माँ सिद्धिदात्री

विकाश सिंह-नवरात्री के नौवें दिन की शुभकामनायें - नवरात्री नवमी माँ सिद्धिदात्री

"या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थितानमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:"अर्थात जो देवी सब प्राणियों में शक्ति रूप से स्थित हैं, उनको नम...

विकाश सिंह-नवरात्री के आठवें दिन की शुभकामनायें - नवरात्री अष्टमी माँ महागौरी

विकाश सिंह-नवरात्री के आठवें दिन की शुभकामनायें - नवरात्री अष्टमी माँ महागौरी

"या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थितानमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:"अर्थात जो देवी सब प्राणियों में शक्ति रूप से स्थित हैं, उनको नम...

विकाश सिंह-राम मनोहर लोहिया जी डॉ. राम मनोहर लोहिया पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

विकाश सिंह-राम मनोहर लोहिया जी डॉ. राम मनोहर लोहिया पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी रहे राम मनोहर लोहिया का नाम देश के उन सम्मानीय राजनेताओं की फेहरिस्त में आता है, जिन्होंने अपने दम पर दे...

अधिक जानें..

© vikashsingh.in & Navpravartak.com Terms  Privacy