संक्षिप्त परिचय -
हसदो नदी छत्तीसगढ़ राज्य में बहने वाली प्रमुख नदियों में से एक है. इसे ‘हसदेव’ नदी के नाम से भी जानते हैं. नदी का उद्गम कोरिया जिले की मनेन्द्रगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाली कैमूर की पहाड़ियों से होता है. यह एक छोटी किन्तु सदानीरा नदी है, जो कि महानदी की प्रमुख सहायक नदियों में से एक है. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बहते हुए हसदो नदी छत्तीसगढ़ में ही महानदी में समाहित हो जाती है.
प्रवाह क्षेत्र व सहायक नदियां –
कैमूर की पहाड़ियों से निकलने के बाद हसदो नदी राज्य के सरगुजा व बिलासपुर जिले के इर्द- गिर्द ही अपनी जलधाराओं के साथ बहती है. जिसके अंतर्गत यह नदी प्रमुख रूप से मनेन्द्रगढ़, चांपा, कोरबा आदि क्षेत्रों में प्रवाहित होती है. इस दौरान इसमें गज नदी समेत कई अन्य नदियां आकर मिलती हैं. चांपा के मैदान में बहते हुए कुछ दूरी पर हसदो महानदी में मिल जाती है.
जलप्रपात व परियोजना –
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में हसदेव नदी पर एक मनोरम व विशाल जलप्रपात बना हुआ है, जिसे ‘अमृतधारा’जलप्रपात के रूप में जानते हैं. जिसके तट पर भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर भी स्थित है. इसके अलावा नदी पर निर्मित ‘मिनीमाता हसदो बांगो’ नामक नदी परियोजना छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नदी परियोजना है.