संक्षिप्त परिचय –
उत्तराखण्ड की पहाड़ी नदियों में से एक गगास नदी राज्य में बहने वाली एक लघु जलधारा है. यह एक ऐसी नदी है, जिसका उद्गम दो स्थानों से माना जाता है. गगास नदी का उद्गम कुमाऊं मण्डल के अंतर्गत आने वाले अल्मोड़ा जिले में स्थित हिमालय की भटकोट व पांडवखोली नामक पर्वत चोटियों से माना जाता है. इस नदी का निर्माण अलग- अलग स्त्रोतों से निकलने वाली जलधाराओं के संगम से होता है. गगास रामगंगा नदी की एक सहायक नदी है तथा अल्मोड़ा में ही यह रामगंगा नदी में मिल जाती है.
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि –
गगास नदी का स्वरूप भले ही संक्षिप्त हो, किन्तु इतिहास के पृष्ठों पर इस नदी का वर्णन दिखाई देता है. यह नदी उत्तर- भारत में बहने वाली पवित्र व ऐतिहासिक नदियों में से एक है. मानते हैं कि इस नदी का प्राचीन नाम ‘गार्गी’ है तथा मानसखंड में गगास का गार्गी नदी के रूप में ही उल्लेख किया गया है.
प्रवाह क्षेत्र –
गगास नदी अत्यन्त छोटी नदी है तथा इसकी यात्रा महज़ उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले तक ही सीमित है. अपने उद्गम से लेकर रामगंगा नदी में मिलने तक यह अल्मोड़ा के ही विभिन्न क्षेत्रों में प्रवाहित होती है तथा अंत में ‘भिकियासैण’ नामक तहसील में गगास की जलधारा रामगंगा नदी में समा जाती है, जो कि आखिर में उ.प्र. में गंगा नदी में जाकर मिल जाती है.