संक्षिप्त परिचय -
पश्चिमी घाट से निकलने वाली भीमा नदी दक्षिण भारत की प्रमुख नदियों में से एक है. इसे ‘भीमरथा’ व ‘भीमरथी’ के नाम से भी जाना जाता है. भीमा नदी का उद्गम महाराष्ट्र में स्थित ‘भीमशंकर’ नामक पर्वतश्रेणी से होता है. यह नदी प्रमुख रूप से महाराष्ट्र व कर्नाटक राज्य में बहती है. भीमा नदी कृष्णा नदी की प्रमुख सहायक नदियों में से एक है, जो कि महाराष्ट्र से होते हुए कर्नाटक राज्य में कृष्णा नदी में समाहित हो जाती है.
पौराणिक महत्व -
भीमा नदी भारत की ऐतिहासिक नदियों में से एक है. जिसका हिन्दु ग्रंथों महाभारत व विष्णुपुराण में भीमरथी के नाम से उल्लेख किया गया है. इसके अलावा श्रीमद्भागवत में तुंगभद्रा, गोदावरी और कृष्णा नदी के साथ भीमरथी नदी का भी उल्लेख देखने को मिलता है.
सहायक नदियां –
महाराष्ट्र से लेकर कर्नाटक तक के सफ़र में कई नदियां भीमा नदी से आकर मिलती हैं. नीरा व सीना नामक दो नदियां भीमा नदी के मार्ग में मिलने वाली इसकी प्रमुख सहायक नदियां हैं. वहीं अपनी यात्रा के अंत में यह नदी कृष्णा नदी से जाकर मिल जाती है. भीमा नदी अपने प्रवाह क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सिंचाई के दृष्टिकोण से प्रमुख भूमिका निभाती है.