दूषित पानी का जहर सिर्फ मनुष्यों को ही बीमार नहीं कर रहा बल्कि अब जानवर भी इसके शिकार हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट औद्योगिक इलाके के नाले के पानी से भैंसों की मौत का मामला सामने आया है. लखनऊ में फैजाबाद रोड और देवां रोड के बीच में चिनहट औद्योगिक क्षेत्र है, जिसमें टेल्को सहित अन्य कई फैक्ट्रियां हैं. इन फैक्ट्रियों से निकलने वाला दूषित पानी नाले में बहता है. इसी पानी से 25 भैसों की मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण की निगरानी में चिनहट प्रशासन ने फैक्ट्री का जायजा लिया और पाया कि फैक्ट्रियां कीटनाशक का इस्तेमाल सही मानदंडों पर नहीं कर रही हैं. इसके बाद प्रशासन ने कीटनाशक बनाने वाली कंपनी (आईपीएल) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे सील कर दिया.
बता दें कि ग्रामीण रमाकांत की शिकायत पर चिनहट पुलिस ने इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के मालिक विशाल स्वरूप अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया था. भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान ने जांच के लिए गोमती नदी से पानी के नमूने लिये हैं.