काली नदी पूर्वी के कारण आस पास के गांवों में घुल रहे प्रदूषण के जहर से मुक्ति दिलाने में नीर फाउंडेशन लंबे समय से प्रयासरत है. इसी कड़ी में 24 फरवरी को मुजफ्फरनगर के मोरकुक्का ग्राम के अंतर्गत गांव को प्रदूषित जल से निज़ात दिलाने की दिशा में पहल करते हुए नीर फाउंडेशन वॉटर फ़िल्टर/आर.ओ वितरण कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है.
जनकल्याण हेतु किया जा रहा यह पुनीत कार्यक्रम पूर्व केंद्रीय मंत्री (जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा सुधार मंत्रालय, भारत सरकार) डॉ. संजीव बालियान एवं विधायक, बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र, मुजफ्फरनगर श्री उमेश मलिक के कर कमलों द्वारा सम्पन्न किया जाएगा. कृपया कार्यक्रम में पधार कर इस लोक कल्याण निहितार्थ कार्यक्रम के साक्षी बनें एवं समाज हित की लौ को प्रकाशवान बनाने में अपना सहयोग दर्ज करें.