5 अप्रैल 2022, मंगलवार का दिन मेरठ जिले के दतावली गांव के लिए बेहद विशेष रहा, जहां तालाबों को पुनर्जीवन देने के लिए विख्यात पर्यावरणविद नदीपुत्र रमनकांत त्यागी के द्वारा "तालाब उत्सव" का प्रारंभ जोर-शोर से किया गया। नीर फाउंडेशन के संस्थापक रमनकांत त्यागी ने इस उत्सव का शुभारंभ उजाड़ पड़े तालाब में फावड़ा चलाकर किया और नदियों, ताल-तालाबों व पर्यावरण के लिए लगातार अलख जगाने के लिए एक नए जन आंदोलन की मुहिम शुरू की । इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय जन की भी मौजूदगी रही।
इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता के साथ की गई विशेष परिचर्चा में रमनकांत जी ने कहा कि हम सभी को ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई और संरक्षण के अभाव में खत्म हो रहे तालाबों को पुनर्जीवित करना है और इसके लिए अलग से विशेष अभियान चलाना आवश्यक है। वर्तमान में जल संकट को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में तालाब का होना बेहद जरूरी है। जितना हमारे लिए सांस लेना आवश्यक है, उसी तरह किसी क्षेत्र के लिए तालाब का होना भी बेहद जरूरी है।