भभुआ भाग 3 से जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने मंगलवार को सदर प्रखंड में आने वाली मिव पंचायत के सपनौतीया, भोखरा और भोखरी गांवों का निरीक्षण करते हुए यहाँ जनता की समस्याओं पर सुनवाई की और आगे के विकास कार्यों को प्राथमिकता से करने की बात की गई।
@2022-11-08