बदलाव की बयार: जनआशीर्वाद यात्रा जलालपुर पंचायत में
विकास जी ने कहा कि मेरे क्रांतिकारी भाइयों और साथियों, यह जनसमर्थन हमें नई ऊर्जा देता है। अब समय है कि हम सब मिलकर जलालपुर पंचायत को एक नई दिशा दें—जहाँ हर गाँव में विकास की रौशनी पहुँचे, हर घर में खुशहाली हो।