Vikash Singh

  • Home
Menu Vikash Singh

विकास सिंह- बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर जाना ग्रामवासियों का हाल

भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह सिंह उर्फ लल्लू पटेल जी ने दिनांक 10 अक्टूबर दिन मंगलवार को बाढ़ से क्षतिग्रस्त क्षेत्र रामपुर प्रखंड के भीतरीबांध, लेवाबांध, बाराडीह, बिछी बांध आदि गांव का दौरा किये. विकास जी ने गांव में मौजूद सदस्यों को बताया कि बाढ़ प्राकृतिक आपदा है लगातार बारिश हो जाने के चलते बाढ़ आने के चलते जल जमाव से कई घर प्रभावित हुए हैं कई घर क्षतिग्रस्त हो कर गिर गए हैं जिसमें आज रामपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में घूम-घूम कर ग्रामीण वासियों से मिलकर उनके दुख और दर्द को जाना और उन्हें दिलासा देते हुए हर संभव मदद का भरोसा भी दिए. उनकी समस्या के निदान के लिए विकास जी गांव-गांव में जाकर स्थिति से अवगत हो रहे है गाँव की हालत देखकर सारी बातें जिला के वरिष्ठ पदाधिकारी को अवगत करवाई और कहा कि ग्रामीणों को हर तरह से सहयोग किया जाएगा.

@Oct. 16, 2023, 6:20 p.m.

विकास सिंह- बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर जाना ग्रामवासियों का हाल
More...

Liked the Album, Leave a Comment

©vikashsingh.in & Navpravartak.com. All Rights Reserved.|Terms|Privacy